दर्दनाक! खेल-खेल में मासूम सो गया मौत की नींद, मुरैना में गलती से चली गोली, सीधे सिर में लगी

Morena Child Kill in Firing: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक 14 वर्षीय किशोर द्वारा खेलते समय राइफल से गोली चलाने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना पोरसा कस्बे के संजय नगर में हुई. पुलिस ने राइफल जब्त कर ली और मकान मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार रात करीब 10 बजे हुई एक घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है. खेल-खेल में किशोर के गोली चलाने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मुरैना जिले में पोरसा कस्बे के संजय नगर में हुई है. गोली 14 साल लड़के द्वारा राइफल से गलती से चलाई गई थी.

जानकारी के अनुसार, सिर में गोली लगने से ऋषभ तोमर नाम के सात साल के बच्चे की जान चली गई. पीड़ित धर्मराज सिंह तोमर का बेटा किराए के घर की दूसरी मंजिल पर मकान मालिक के दो बेटों के साथ खेल रहा था.

कमरे में टंगी राइफल को उतारकर खेलने लगा

पुलिस के अनुसार, मकान मालिक के 14 साल के बेटे ने कथित तौर पर घर के कमरे में टंगी हुई अपने पिता की लाइसेंसी .315 बोर की राइफल उतार ली और उससे खेलने लगा. इसी बीच, अचानक बंदूक चल गई और गोली सीधे ऋषभ के सिर में लगी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बच्चे का फट गया था सिर

गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने ऋषभ को खून से लथपथ पाया और उसका सिर फटा हुआ था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. लड़के के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पोरसा मुर्दाघर भेज दिया गया.

Advertisement

प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड है मकान मालिक

राइफल मकान मालिक की थी, जो एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड है. वह शनिवार सुबह अपने गांव धर्मपुरा जाने से पहले हथियार घर पर छोड़ गया था. पोरसा पुलिस ने राइफल जब्त कर ली और मकान मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

पीड़ित परिवार ने लगाया ये आरोप

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चलता है कि बच्चे बिना किसी देखरेख के खेल रहे थे, तभी गलती से गोली चल गई. हालांकि, मृतक लड़के के परिवार ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इस घटना में कोई दूसरा हथियार इस्तेमाल हुआ था और मकान मालिक असली हथियार लेकर भाग गया.

Advertisement

पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही

पुलिस सभी पहलुओं की अच्छी तरह से जांच कर रही है. इस घटना से दोनों परिवार गहरे दुख में डूब गए हैं और पूरे इलाके में मातम छा गया है. इस मामले में जांच जारी है. फोरेंसिक एनालिसिस और गवाहों के बयानों के बाद और डिटेल्स मिलने की उम्मीद है

Topics mentioned in this article