बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को बताया रेत चोर और शराब माफिया, बोले- 'मैं होता तो कांग्रेसियों की बजाता बारह'

BJP MP Faggan Singh Kulaste: एमपी यूथ कांग्रेस ने बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के संसदीय क्षेत्र में  नशा और रोजगार को लेकर बड़ा आंदोलन किया था, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन भी शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mandla BJP MP Faggan Singh Kulaste

Mandla BJP MP: बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंगलवार को दिए एक विवादास्पद बयान से हंगामा खड़ा कर दिया. मंडला से बीजेपी सांसद कुलस्ते ने कांग्रेस को रेत चोर और शराब माफिया करार दिया. सांसद मंडला मंगलवार को युवक कांग्रेस द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र मे किए प्रदर्शन को लेकर आगबबूला थे. उन्होंने कहा कि अगर मैं वहां होता तो उनके बारह बजा देता.

मध्य प्रदेश में बंद होंगी शराब की कुल 47 दुकानें, 1 अप्रैल से 17 शहरों में खुलेंगे ‘लो अल्कोहलिक बेवरेज बार'

दरअसल, एमपी युवक कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह दर्शन के नेतृत्व में मंगलवार को मंडला में प्रदर्शन किया गया था. जिला प्रशासन ने सभा के लिए कोई अनुमति नहीं लेने और कोलाहल अधिनियम के उल्लंघन करने के लिए युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.

यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन से नाराज थे बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते

बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मण्डला में किए गए प्रदर्शन से नाराज थे. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं होता तो कांग्रेसियों की बारह बजा देता. कांग्रेसियों को रेत चोर ओर शराब माफिया बताते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेसी रेत माफिया और शराब माफिया हैं. 

Yoga In Drain: इंदौर में नाले में योगा, शहर के दो महापौरों ने नाले में किया योगाभ्यास

मंगलवार को एमपी यूथ कांग्रेस ने बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के संसदीय क्षेत्र में  नशा और रोजगार को लेकर बड़ा आंदोलन किया था, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन भी शामिल हुए थे.

लगातार 6वीं बार बीजेपी से सांसद चुने गए पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

लोकसभा चुनाव 2024 में मंडला संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए कुलस्ते मोदी सकार में ग्रामीण विकास व इस्पात राज्य मंत्री थे. 30 मई 2019 को इस्पात मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले कुलस्ते इससे पहले भी  राज्य मंत्री भी थे, वो 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं, 16वीं और 17वीं लोकसभा के लिए लगातार सांसद चुने गए हैं. 

ये भी पढ़ें-Shivnavratri 2025: आज से शुरू हो रही है शिवनवरात्रि, 30 साल बाद बना है विशेष संयोग, 9 दिन अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे महाकाल

Advertisement