Begging From Childrens: छतरपुर जिले में शुक्रवार को एक ऐसे आरोपी को पुलिस ने दबोचा, जिस पर शहर में छोटे-छोटे बच्चों से भीख मंगवाने का आरोप लगा है. छतरपुर पुलिस ने हैंडिकैप्ड तीन पहिया वाहन वाहन चलाने वाले आरोपी युवक और तीन मासूमों को हिरासत में लिया है और अब उससे पूछताछ कर रही है.
Viral Video: भाई की बर्थडे पार्टी पर पिस्टल से हुई थी 6-7 राउंड हर्ष फायरिंग, पुलिस ने कार्रवाई की तो थाने पहुंच गए विधायकजी
शहर में दो बच्चों से भीख मंगवाते रंगे हाथ कैमरे पर पकड़ा गया आरोपी
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी को छ्त्रसाल चौराहे से गिरफ्तार किया गया है. तीन पहिया वाहन पर सवार आरोपी को दो बच्चों से भीख मंगवाते रंगे हाथ पकड़ा गया है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोचने में कामयाब रही.
बच्चों से भीख मंगवाकर मिले पैसों से दिन भर शराब पीता हैँ आरोपी
हालांकि स्थनीय लोगो ने बताया आरोपी दिनभर बच्चों से भीख मंगवाता है और भीख में मिले पैसों से दिन भर शराब पीता हैँ. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि मामले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को सूचित कर दिया गया है. बच्चों को CWC के सुपुर्द किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ जारी है.
Cyber Fraud: भिंड जिले के पूर्व CMHO के साथ लाखों की ठगी, साइबर फ्रॉड के जाल में ऐसे फंस गए डाक्टर साहब?
बच्चा चोर गैंग का सदस्य भी हो सकता है पकड़ा गया आरोपी रहीस बहेलिया
संभव है कि आरोपी बच्चा चोर गैंग का सदस्य भी हो. कोतवाली पुलिस सारे एंगल से हिरासत में लिए गए आरोपी रहीस बहेलिया से पूछताछ कर रही है. उसके कब्जे से मिले दोनों बच्चों को पुलिस सीडब्ल्यूसी को सौंपेगी, जो उन्हें अपने दैनिक जीवन में स्वावलंबी और सक्रिय बनाने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें-Golgappas: गोलगप्पे होते हैं बड़े मजेदार, लेकिन खाकर यहां 15 से 20 हुए बीमार