Thailand Trip: कंपनी टूर पर फुकेट में चिल कर रहे थे भोपाल के दो युवक, बहा ले गईं लहरें, डूबने से एक की मौत!

Drowned Death In Thailand: फुकेट शहर के समुद्री बीच में डूबने से मारा गया भोपाल का युवक एक मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी का कर्मचारी था. मृतक कंपनी के ग्रुप थाईलैंड ट्रिप पर अन्य कर्मचारियों के साथ फुकेट शहर के समुद्री तटीय शहर में चिल कर रहा था था, तभी उसे वहां आई तेज लहरें बहा ले गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BHOPAL YOUTH WENT FOR THAILAND TOUR DIED WHILE BATHING IN PHUKET COASTAL AREA

Tragic Tour of Phuket City: कंपनी के टूर पर थाईलैंड ट्रिप पर गए भोपाल के दो युवक फुकेट शहर के समुद्री तटों पर नहाते समय डूब गए, जिससे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरे को बचा लिया गया. दुर्घटना में मारे गया युवक जब बीच पर नहा रहा थे, तभी तेज आई लहरें उन्हें बहाकर ले गई, जिससे एक युवक की डूबने से मौत हो गई,

फुकेट शहर के समुद्री बीच में डूबने से मारा गया भोपाल का युवक एक मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी का कर्मचारी था. मृतक कंपनी के ग्रुप थाईलैंड ट्रिप पर अन्य कर्मचारियों के साथ फुकेट शहर के समुद्री तटीय शहर में चिल कर रहा था था, तभी उसे वहां आई तेज लहरें बहा ले गईं.

ये भी पढ़ें-दुनिया भर में हैं इस दुर्लभ बीमारी के 500 मरीज, MP में भी मिले चार, जिन्हें जवानी में आ रहा बुढ़ापा!

ग्रुप थाईलैंड ट्रिप में फुकेट शहर के तट पर घूमने गया था मृत युवक

रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल कंपनी के ग्रुप थाईलैंड ट्रिप में भोपाल के दो युवक फुकेट शहर गए थे. ग्रुप ट्रिप में शामिल राजधानी भोपाल के दो युवक की पहचान क्रमशः अंकित साहू और निकेश के रूप में हुई है. मृतक युवक का नाम अंकित साहू हैं, जबकि थाईलैंड ट्रिप पर उसके साथ गए उसके साथी निकेश को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया.

पूर्व मंत्री ने फेसबुक पर साझा की भोपाल युवक की मौत की सूचना

फुकेट शहर के तटीय इलाके में नहा रहे भोपाल युवक अंकित साहू की मौत की जानकारी पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने फेसबुक पेज के जरिए दी. पूर्व मंत्री ने भोपाल युवक की मौत की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को मुहैया कराई, जिसके बाद सीएम कार्यालय ने मृतक का शव थाईलैंड से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें-Bhopal Airport: एयरपोर्ट से लापता बेटी को पाकर खिलखिला उठे शकील मियां, CISF जवान की कर्तव्यनिष्ठा ने जीता दिल!

भोपाल के दोनों युवक जब फुकेट शहर के समुद्री तटीय इलाकों में नहा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ, जिससे दोनों समुद्र में डूबने लगे. मृतक अंकित साहू को समुद्र में डूबने से मौत हो गई, लेकिन उसके साथी निकेश को रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया.

1 नवंबर को थाईलैंड से वापस भारत लाया जाएगा मृतक का शव

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एसीएस नीरज मंडलोई ने बताया कि भोपाल युवक अंकित साहू की मौत की सूचना के बाद थाईलैंड व भारतीय दूतावास से संपर्क किया गया है. उन्होंने बताया कि गढ़ाकोटा निवासी मृतक अंकित साहू के पार्थिव शरीर को आगामी 1 नवंबर को थाईलैंड से वापस भारत लाया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-50 साल से 33 रुपए प्रतिमाह पेंशन से बुजुर्ग विधवा लड़ रही है हक की लड़ाई, पैसा नहीं, खाते में आया सिर्फ तारीख!