Bank Loan: 7 लाख का लोन पड़ा भारी! 2 किस्त नहीं चुकाने पर बैंक कर्मियों की धौंस; 51 वर्षीय बुजुर्ग की मौत!

Loan EMI Bounce: राघवेंद्र के बड़े बेटे और उनकी बेटी ने बैंक कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी बैंक कर्मी हमारे घर आकर परेशान कर रहे थे. इसके बाद हमारे पिताजी की तबीयत खराब हो गई थी और अब फिर जैसे ही बैंक कर्मी घर पर आए और बहस करने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bank Recovery: 7 लाख का लोन पड़ा भारी! 2 किस्त नहीं चुकाने पर बैंक कर्मियों की धौंस; 51 वर्षीय बुजुर्ग की मौत!

AU Small Finance Bank Loan: मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के चंदेरी थाना अंतर्गत ग्राम प्राणपुर में एक व्यक्ति की बैंक कर्मियों द्वारा लोन रिकवरी की धौंस सुनते ही मौत हो गई. इसके बाद परिवार के लोगों का रो-रो का बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राणपुर के राघवेंद्र पुत्र गौरी शंकर सोनी के बेटे राजेश सोनी ने पिछले कुछ वर्ष पहले लगभग 7 लाख 30 हजार रुपये का ए यू स्माल बैंक शाखा अशोकनगर से लोन लिया हुआ था, जिसकी क़िस्तें परिवारजन भर रहे थे. इस दौरान एक या दो किस्त ड्यू चल रही थी, उसी मामले को लेकर सोमवार 16 जून की शाम को बैंक के कर्मचारी लोन लेने वाले बुजुर्ग के  घर पहुंचे थे.

घर में ताला डालने की बात नहीं सहन हुई

मृतक के घर वालों का कहना है कि बैंक की तरफ से आए कर्मचारियों ने पैसा जमा करने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने धौंस के साथ बोला कि पैसा जमा करो नहीं तो घर में ताला डाल देंगे.

वहीं राघवेंद्र सोनी ने बैंक कर्मियों से यह बोले कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता आपको जो भी बात करनी है आराम से बैठकर कर लेते हैं. लोन का पैसा हम चुका रहे हैं, लेकिन बैंक कर्मी बोले कि पैसा दो अन्यथा हम घर में ताला डाल देंगे.

यह सुनकर राघवेंद्र सोनी के सीने में दर्द होने लगा. इसके बाद परिजन घबरा गए और आनन-फानन में चंदेरी सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया.

घर वालों ने लगाए ये आरोप

राघवेंद्र के बड़े बेटे और उनकी बेटी ने बैंक कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी बैंक कर्मी हमारे घर आकर परेशान कर रहे थे. इसके बाद हमारे पिताजी की तबीयत खराब हो गई थी और आज फिर जैसे ही बैंक कर्मी घर पर आए और बहस बाजी करने लगे जिसके चलते हमारे पिता की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई जबकि बैंक कर्मियों को यह भी पता था कि यह हार्ट के पेशेंट है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार जन शिकायत लेकर पुलिस थाने चन्देरी पहुचे जहां पुलिस ने मर्ग कायम करके मामले को जांच में लिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Weather: आकाशीय बिजली का कहर! सिंगरौली में 5 लोगों की मौत; बारिश और तेज हवाओं ने दिखाया असर

यह भी पढ़ें : Ladli Behna 25th Installment: एक क्लिक और सीएम मोहन यादव ने बहनों के खाते में भेज दिए 1551 करोड़ रुपये, कर दी ये बड़ी घोषणा

Advertisement

यह भी पढ़ें : RTE Addmission: MP में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण आज से , इस दिन निकलेगी लॉटरी

यह भी पढ़ें : Cricket Rules Changed: मेन्स ODI के नए नियम; दो बॉल के रूल, कनकशन सब्स्टीट्यूट और बाउंड्री कैच में बदलाव

Advertisement