सलमान ने पहनी 34 लाख की राम मंदिर वाली घड़ी, मौलाना ने कहा- ये हराम है, आप अपराधी हैं

Muslim Leader Slams Salman Khan: सलमान खान ने एक राम मंदिर घड़ी पहनी जिस पर भगवान राम, हनुमान और अन्य हिंदू देवताओं की तस्वीरें हैं. इस घड़ी को लेकर मुस्लिम नेता मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सलमान खान की आलोचना की और कहा कि यह घड़ी पहनना हराम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिल्म अभिनेता सलमान खान

Salman Khan Ram Mandir Watch: फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की श्री राम मंदिर घड़ी (Ram Mandir watch) पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सख्त ऐतराज जताया है. मौलाना के अनुसार, शरिया में किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की इजाजत नहीं है और ऐसा करना हराम माना गया है. 

 सलमान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर कीं. सलमान इस दौरान अपने हाथ में एक खास घड़ी पहने हुए हैं, जिसमें अयोध्या के श्री राम मंदिर की तस्वीर अंकित है. इसमें सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, "ईद पर सिनेमाघरों में मिलते हैं." अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे पाप समान बताया है.

क्या बोले मौलाना? 

वीडियो जारी कर रजवी ने बताया कि मैं शरिया के दृष्टिकोण से इस मामले को स्पष्ट करना चाहता हूं. सबसे पहले और सबसे अहम बात यह है कि सलमान खान एक मशहूर मुसलमान हैं और हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय की वजह से जाने जाते हैं. लाखों की तादाद में उनके चाहने वाले हैं. राम मंदिर के प्रचार के लिए एक घड़ी बनाई गई है. सलमान खान ने प्रचार के लिए उस घड़ी को पहन रखा है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह सबसे पहले मुसलमान हैं. 

रजवी ने यह भी कहा कि इस्लामी कानून किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की इजाजत नहीं देता है. अगर कोई मुसलमान इस तरह के प्रचार में शामिल होता है-चाहे वह मंदिर का हो या 'राम संस्करण' वाली घड़ी पहनकर—तो शरिया के मुताबिक, वह गुनाह कर रहा है और उसे पाप माना जाता है. यह कार्य हराम है और उसे इससे बचना चाहिए. मैं सलमान खान को नसीहत देना चाहता हूं कि वह अपने हाथों से राम नाम एडिशन की घड़ी उतार दें."

30 मार्च को रिलीज हो रही है सलमान खान की फिल्म

सलमान खान की फिल्म सिंकदर सिनेमाघरों में ईद पर 30 मार्च को रिलीज हो रही है. उनकी जैकब एंड कंपनी एपिक एक्स राम जन्मभूमि रोज़ गोल्ड एडिशन घड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. सलमान खान ने रमजान के महीने में ये घड़ी पहनी तो उनके फैंस खुशी से उछल पड़े हैं. इस धड़ी में भगवान राम, हनुमान और कई हिंदू देवताओं की तस्वीरें हैं. डायल पर एक सुंदर 'जय श्री राम' शिलालेख भी है जो इसे बेहद खूबसूरत बनाता है. फैंस ने सलमान के पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाया है. 

Advertisement

34 लाख है कीमत 

वेबसाइट पर जाकर देखने से पता चलता है कि घड़ी के टाइटेनियम एडिशन 2 की कीमत 34 लाख रुपये बताई गई है. यही घड़ी अभिषेक बच्चन की कलाई पर कुछ महीने पहले भी दिखी थी, जब वे इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) सीजन 2 के लॉन्च में शामिल हुए थे. सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस शानदार घड़ी को दिखाया. उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, '30 मार्च को सिनेमाघरों में मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें : MP में गजब का कारनामा! मरीजों की जगह सब्जियां ले रही एम्बुलेंस, जमकर वायरल हो रही हैं तस्वीरे

Advertisement