Railway News: 1 जनवरी से चलेंगी 48 स्पेशल ट्रेन, किराया होगा कम! सफर होगा आसान, चेक करें लिस्ट

Railway News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 1 जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें स्थायी ट्रेन के तौर पर चलाने का फैसला लिया है. देखें लिस्ट

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Railway News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 1 जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें स्थायी ट्रेन के तौर पर चलाने का फैसला लिया है. वहीं इसमें किराए पर भी कटौती की खबरें हैं. दरअसल, रेलवे ने पहले गर्मी और त्यौहारी सीजन के दौरान कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया था. हालांकि, 1 जनवरी 2025 से 48 स्पेशल ट्रेनें स्थायी ट्रेन नंबर के तहत रेगुलर सेवाओं के रूप में संचालित की जाएंगी. 

किराया होगा कम 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस कदम की पुष्टि की है. बता दें कि स्पेशल ट्रेनों का किराया अमूमन पारंपरिक ट्रेनों से ज्यादा होता है. ऐसे में इन्हें नियमित ट्रेनों में परिवर्तित करके किराए को कम किया जा सकता है. 

ये ट्रेनें रेगुलर चलेंगी

1 जनवरी 2025 से निम्नलिखित 48 स्पेशल ट्रेन सेवाएं उचित ट्रेन नंबर के साथ नियमित ट्रेनों के तौर पर चलेंगी.

  • ट्रेन संख्या 04969 (दिल्ली-भिवानी स्पेशल) 54005 (दिल्ली-भिवानी) के रूप में संचालित होगी
  • ट्रेन संख्या 04489 (रोहतक-हांसी स्पेशल) 54011 (रोहतक-हांसी) के रूप में संचालित होगीट्रेन संख्या 04490 (हांसी-रोहतक स्पेशल) 54012 (हांसी-रोहतक) के रूप में संचालित होगी
  • ट्रेन संख्या 04975 (रोहतक-भिवानी स्पेशल) 54013 (रोहतक-भिवानी) के रूप में संचालित होगी
  • ट्रेन संख्या 04978 (भिवानी-रोहतक स्पेशल) 54014 (भिवानी-रोहतक) के रूप में संचालित होगी
  • ट्रेन संख्या 04977 (रोहतक-भिवानी स्पेशल) 54015 (रोहतक-भिवानी) के रूप में संचालित होगी
  • ट्रेन संख्या 04962 (भिवानी-रोहतक स्पेशल) 54016 (भिवानी-रोहतक) के रूप में संचालित होगी
  • ट्रेन संख्या 04974 (भिवानी-रोहतक स्पेशल) 54018 (भिवानी-रोहतक) के रूप में संचालित होगी
  • ट्रेन संख्या 04979 (रेवाड़ी-रोहतक स्पेशल) 54019 (रेवाड़ी-रोहतक) के रूप में संचालित होगी
  • ट्रेन संख्या 04980 (रोहतक-रेवाड़ी स्पेशल) 54020 (रोहतक-रेवाड़ी) के रूप में संचालित होगी।
  • ट्रेन संख्या 04435 (रेवाड़ी-मेरठ कैंट स्पेशल) 54411 (रेवाड़ी-मेरठ कैंट) के रूप में संचालित होगी
  • ट्रेन नंबर 04089 (नई दिल्ली-हिसार स्पेशल) 54423 (नई दिल्ली-हिसार) के रूप में संचालित होगी
  • ट्रेन संख्या 04743 (हिसार-लुधियाना स्पेशल) 54603 (हिसार-लुधियाना) के रूप में संचालित होगी
  • ट्रेन संख्या 04571 (भिवानी-धुरी स्पेशल) 54631 (भिवानी-धुरी) के रूप में संचालित होगी
  • ट्रेन नंबर 05835 (मंदसौर-उदयपुर सिटी स्पेशल) 59835 (मंदसौर-उदयपुर सिटी) के रूप में संचालित होगी
  • ट्रेन नंबर 05836 (उदयपुर सिटी-मंदसौर स्पेशल) 59836 (उदयपुर सिटी-मंदसौर) के रूप में संचालित होगी

इसे भी पढ़ें- Snake In The Train: जन शताब्दी एक्सप्रेस में हड़कंप, सीट के ऊपर लहराता नजर आया सांप, वायरल हो रहा वीडियो