2 hours ago

Assembly Election Results Live Update 2024: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के परिणाम अभी सबसे हॉट टॉपिक है. भाजपा के नेतृत्व वाली NDA महाराष्ट्र में आगे है. झारखंड में INDIA बढ़त बनाई हुई है. महाराष्ट्र में NDA 220 से अधिक सीटों पर बढ़त हासिल कर रही है. MVA को 50 के आसपास सीटें मिल रही हैं. झारखंड में INDIA ने 50 सीटों के साथ बढ़त बनाई हुई है. बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीट हैं और झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीट हैं.

Maharashtra Jharkhand Assembly Election Result 2024 LIVE Updates

Nov 23, 2024 15:00 (IST)

Kedarnath By Election LIVE Updates: हरीश रावत ने केदारनाथ उपचुनाव परिणाम पर जताई चिंता, महेश भट्ट ने रिजल्ट को बताया कांग्रेस के मुंह पर तमाचा

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर चिंता जताते हुए कहा कि यह नतीजे पूरे उत्तराखंड की बात करने वाले लोगों के लिए भी चिंताजनक हैं. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केदारनाथ की जनता का आभार जताते हुए कहा कि केदारनाथ की जनता ने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम विकास योजनाओं पर अपनी मुहर लगाई है. 

Nov 23, 2024 14:56 (IST)

Maharashtra Election Results LIVE: मुंबई के बीजेपी ऑफिस के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

मुंबई में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने NDA की जीत का जश्न मनाया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने बहुमत का आकड़ा पार कर लिया है. NDA फिलहाल 229 सीटों के साथ आगे है.

Nov 23, 2024 14:44 (IST)

Jharkhand Election Result LIVE: जेएमएम का बड़ा दावा, "जीत अभी और प्रचंड होगी"

Nov 23, 2024 14:32 (IST)

महाराष्ट्र में बड़े अंतर से एनडीए की सरकार बनेगी : अरुण भारती

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा शनिवार को हो रही है. लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने कहा है कि महाराष्ट्र में पूरी उम्मीद है कि हम लोग बड़े मार्जिन से वहां सरकार बनाने जा रहे है. झारखंड को लेकर के रुझान थोड़े लेट आने शुरू हुए हैं. हमें थोड़ा और इंतजार करना चाहिए. उसके बाद धीरे-धीरे सब कुछ साफ नजर आएगा. हमें पूरी उम्मीद है कि झारखंड में भी हम लोगों को जीत मिलेगी.

Advertisement
Nov 23, 2024 14:21 (IST)

Jharkhand Election Live: महेशपुर सीट का क्लीयर हुआ परिणाम, एक लाख वोटों से जीते स्टीफन

झारखंड की महेशपुर विधानसभा सीट से जेएमएम नेता स्टीफन मरांडी ने जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 105180 वोट हासिल हुए. 

Nov 23, 2024 14:14 (IST)

Jharkhand Election Live: हेमंत समेत बाबूलाल और चंपई आगे

आंकड़ों के अनुसार, हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडेय सिंह और हफीजुल हसन पिछड़ गए हैं. झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी पिछड़ते दिख रहे हैं. झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी सुबह 11 बजे तक के आंकड़े के अनुसार इंडिया ब्लॉक 51 सीटों और एनडीए 29 सीटों पर आगे है. निर्दलीय एक सीट पर आगे है.

Advertisement
Nov 23, 2024 13:59 (IST)

Maharashtra Election Live Updates: महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की इच्छा फणनवीस बनें मुख्यमंत्री: विजयवर्गीय

इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र में भाजपा और महायुति को मिली सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया. साथ ही कहा है कि मुख्यमंत्री का चयन पार्टी नेतृत्व और गठबंधन वाले तीनों दल के नेता करेंगे, मगर महाराष्ट्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाए.

Nov 23, 2024 13:48 (IST)

Jharkhand Election Live Updates: सोरेन महकमे तीन सदस्य पीछे, हेमंत ने बचाई लाज

झारखंड विधानसभा चुनाव INDIA गठबंधन को शानदार जीत मिल रही है. सोरेन परिवार के चार में से तीन सदस्य पीछे चल रहे हैं. सिर्फ हेमंत सोरेन बरहेट सीट से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा, कल्पना सोरेन और बसंत सोरेन दुमका सीट से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी की टिकट पर जामताड़ा से चुनाव लड़ रही हेमंत के ही परिवार की सीता सोरेन भी कांग्रेस के उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं. 

Advertisement
Nov 23, 2024 13:41 (IST)

महाराष्ट्र में NDA बंपर बहुमत की ओर,डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का पोस्ट हो रहा वायरल

महाराष्ट्र  विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों बीजेपी महाराष्ट्र में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही  है. रूझानों में 225 सीटों पर बढ़त लेकर चल रही बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा किया गया एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा, 'एक हैं तो सेफ हैं' महाराष्ट्र के रुझान/नतीजों से उत्साहित फडणवीस ने आगे लिखा है, 'एक हैं तो सेफ हैं और मोदी है तो मुमकिन है.

Nov 23, 2024 13:27 (IST)

Maharashtra Election LIVE Results: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े का सामने आया बयान

महाराष्ट्र में फिर से महायुति की सरकार बनने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, 'महाराष्ट्र के मतदाताओं ने भाजपा-महायुति को जबरदस्त जीत दिलाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, रामदास अठावले ने मिलकर चुनाव लड़ा. उन्होंने सरकार ठीक से चलाई...इसलिए लोगों ने अपना भरोसा जताया. 2019 में शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को हटाकर भाजपा का गठबंधन तोड़ दिया. बालासाहेब ठाकरे के मतदाताओं को यह पसंद नहीं आया... बिहार में एनडीए सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है, उत्तर प्रदेश में NDA 6 सीटों पर और राजस्थान में 4 सीटों पर आगे चल रही है.'

Nov 23, 2024 13:19 (IST)

Jharkhand Election Result LIVE Updates: बेरमो में कांटे की टक्कर, त्रिकोणीय है मुकाबला

बेरमो विधानसभा सीट से फिलहाल कांग्रेस के अनूप सिंह 46368 मतों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर रवींद्र पाण्डेय 39073 मतों के साथ और तीसरे नंबर पर जयराम महतो 24860 वोटों के साथ है. 

Nov 23, 2024 13:08 (IST)

Maharashtra Election LIVE Results: महाराष्ट्र के वडाला से बीजेपी ने दर्ज की जीत

महाराष्ट्र की वडाला सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. यहां से कालिदास नीलकंठ कोलंबकर 66800 वोटों से आगे रहे.

Nov 23, 2024 13:05 (IST)

Jharkhand Election Result LIVE Updates: बोकरो में मुकाबला टाइट, बिरंची बोले-अभी कुछ कह नहीं सकते

झारखंड की हॉट सीट मानें जाने वाली बोकारो विधानसभा सीट पर मुकाबला टक्कर का चल रहा है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह 61639 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के बिरंची नारायण 46699 वोटों के साथ चल रहे हैं. सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना मुश्किल है. मुकाबला टक्कर का है. अंतिम तक रुकना ही सही है.

Nov 23, 2024 12:58 (IST)

Maharashtra Election LIVE Results: वर्ली से आदित्य ठाकरे आगे, माहिम से आमित ठाकरे पीछे

राज ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली से 32938 सीटों पर आगे है. इधर, माहिम से अमित ठाकरे 8269 सीटों से पीछे चल रहे हैं. 

Nov 23, 2024 12:48 (IST)

Jharkhand Assembly Election Result LIVE Updates: खस्ता हाल में जयराम, दोनों सीटों से पीछे

जेकेएलकेएम के नेता और झारकंड में टाइगर कहे जाने वाले जयराम महतो अपने दोनों सीटों पर पीछे है. बेरमो से अनूप सिंह पहले नंबर पर है और जयराम 24860 वोटों से दूसरे नंबर पर है. इधर, डूमरी से 32376 वोटों के साथ भी जयराम पीछे चल रहे है. 

Nov 23, 2024 12:43 (IST)

Maharashtra Election LIVE Results: तीनों सीटों पर साफ हुआ नतीजा, शिंदे और फडणवीस जीते

महाराष्ट्र में तीन सीटों पर चुनावी नतीजे साफ हो चुके हैं. कोपरी-पाचपखाड़ी से एकनाथ शिंदे 115477 मतों के साथ जीत चुके हैं. बारामती से अजित पवार 82055 मतों से जीत चुके हैं. नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से देवेंद्र फडणवीस 124860 मतों से जीत चुके हैं.

Nov 23, 2024 12:33 (IST)

Jharkhand Assembly Election Result LIVE Updates: देवघर से RJD को बड़ी बढ़त, भाजपा दूसरे नंबर पर

देवघर विधानभा सीट पर आरजेडी नेता सुरेश पासवान 37647 मतों से पहले स्थान पर बने हुए हैं. दूसरी तरफ, भाजपा के नारायण दास 13349 मतों से दूसरे स्थान पर है. 

Nov 23, 2024 12:27 (IST)

Priyanka Gandhi Election Live Update: वायनाड सीट से प्रियंका गांधी ने बनाई शानदार बढ़त, एक लाख वोटों से आगे

चुनाव आयोग के अनुसार, प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड सीट से एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे स्थान पर भाकपा के दिग्गज नेता सत्यन मोखेरी हैं और भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास तीसरे नंबर पर चल रही हैं. भाकपा नेता सत्यन मोखेरी को करीब 50 हजार तो वहीं, नव्या हरिदास को करीब 28 हजार वोट मिले हैं.

Nov 23, 2024 12:21 (IST)

Maharashtra Election LIVE Results: देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर बजने लगे ढोल-नगाड़े

नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से देवेंद्र फडणवीस 51240 आगे है. साथ ही, NDA 221 सीटों से आगे हैं. इसके बाद फडणवीस के घर के बार जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. यहां ढोल और नगाड़े बजने लगे है.

Nov 23, 2024 12:15 (IST)

Jharkhand Election Result LIVE Updates: 'कोई हिम्मत भी नहीं कर सकता विधायक खरीदने की',- राजेश ठाकुर

झारखंड के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से जब ANI ने पूछा कि कांग्रेस अपने विधायक बचाने के लिए क्या करेगी. तो उन्होंने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं कि झारखंड में ऐसा काम कर दे.'

Nov 23, 2024 12:12 (IST)

Jharkhand Election Result LIVE Updates: हेमंत सोरेन आगे, तो कल्पना सोरेन पीछे

झारखंड में मुकाबला दिल्चस्प बना हुआ है. यहां पर जहां एक तरफ हेमंत सोरेन 20133 वोटों के साथ आगे है, तो वहीं, गांडेय से प्रत्याशी और हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन 18940 वोटों के साथ पीछे चल रही हैं.

Nov 23, 2024 12:04 (IST)

Uttar Pradesh By Election Result LIVE Updates: भाजपा ने बनाई बढ़त, सपा हुई पीछे

UP में कुल 9 सीटों पर उपचुमाव के परिणाम सामने आने है. इसमें अब तक भाजपा बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है. मीरापुर से रालोद आगे है, कुंदरकी से बीजेपी आगे, गाजियाबाद से बीजेपी आगे, खैर से बीजेपी आगे, करहल से समाजवादी पार्टी आगे, सीसामऊ से बीजेपी आगे, फूलपुर से बीजेपी आगे, कटेहरी से बीजेपी आगे और मझवां से भी बीजेपी आगे चल रही है. 

Nov 23, 2024 11:59 (IST)

Jharkhand Election LIVE Updates: रांची से महुआ मांझी पीछे, भाजपा ने बनाई बढ़त

चुनावी रुझानों में झारखंड की राजधानी रांची से जेएमएम प्रत्याशी महुआ मांझी पीछे है. यहां से भाजपा के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह 42880 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Nov 23, 2024 11:55 (IST)

Maharashtra Election LIVE Results: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा: प्रवीण दरेकर

महायुति के पक्ष में 221 और महाविकास अघाड़ी के पक्ष में 55 सीटें जाती हुई नजर आ रही है. मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भाजपा के प्रवीण दरेकर का बयान सामने आया है. सीएम चेहरे के सवाल पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हमें महाराष्ट्र की जनता की तरफ से इतना प्यार मिलेगा हमने कभी नहीं सोचा था . हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि महाराष्ट्र के लोग हमें इतना प्यार देंगे. निसंदेह हम इससे बहुत खुश हैं.”

Nov 23, 2024 11:50 (IST)

MP By Election Result LIVE Updates: विजयपुर में भाजपा आगे, लगातार 12वें राउंड में भी रामनिवास ने बनाई बढ़त

श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के 11वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत यहां से कुल 6098 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

Nov 23, 2024 11:46 (IST)

Maharashtra Assembly Election LIVE Results: बाबा सिद्दीकी के बेटे हुए पीछे, वरुण सतीश आगे

महाराष्ट्र की वंद्रे ईस्ट विधानसभा सीट से एनसीपी उम्मीदवार और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. यहां से शिव सेना (UBT) के वरुण सतीश आगे चल रहे हैं. 

Nov 23, 2024 11:39 (IST)

Jharkhand Assembly Election LIVE Updates: सरयू राय हुए आगे, तो बन्ना गुप्ता है पीछे

झारखंड में विधानसभा परिणाम के ताजा रुझानों में रुझानों INDIA गठबंधन को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. कांग्रेस के दो दिग्गज नेता बन्ना गुप्ता और डॉक्टर अजॉय कुमार फिलहाल पीछे चल रहे हैं. वहीं, जमशेदपुर पश्चिम से जदयू नेता सरयू राय और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुवर दास की बहु पूर्णिमा साहू आगे चल रही हैं.

Nov 23, 2024 11:33 (IST)

Maharashtra Election LIVE Results: मुंबई में बंटने लगी मिठाइयां

महाराष्ट्र में NDA ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. महायुति के 145 के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर मुंबई स्थित भाजपा ऑफिस में कार्यकर्ता मिठाइयां बांट रहे हैं. इन रुझानों से महाविकास अघाड़ी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगता दिख रहा है.

Nov 23, 2024 11:28 (IST)

Jharkhand Election Result Live Updates: राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे ने बनाई बढ़त

बेरमो विधानसभा सीट से उम्मीदवार और कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे अनूप सिंह आगे चल रहे हैं. वह 1932 सीटों से बढ़त बनाए हुए हैं. उनका मुकाबला कई बार के सांसद रविंद्र पांडे से था.

Nov 23, 2024 11:12 (IST)

Jharkhand Election Latest Updates: टाइगर जयराम महतो अपनी डुमरी सीट से आगे

जेएलकेएम के उम्मीदवार और झारखंड चुनाव में टाइगर कहे जाने वाले जयराम महतो डुमरी सीट से आगे चल रहे हैं. जेएमएम से उम्मीदवार बेबी देवी और जयराम में 183 मतों का अंतर चल रहा है. 

Nov 23, 2024 11:07 (IST)

Maharashtra Election Results LIVE: ये है महाराष्ट्र में दिग्गज उम्मीदवारों का ताजा हाल

Nov 23, 2024 11:02 (IST)

Jharkhand Dhanbad Bokaro Election Results: कोयलांचल में दिलचस्प हुआ मुकाबला, कांग्रेस बना रही बढ़त

कोयलांचल क्षेत्र में कांग्रेस अपनी बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है. धनबाद से कांग्रेस के अजय दुबे 3360 वोटों से आगे चल रहे हैं. चंदनकयारी से जेएमएम के उमाकांत रजक 5989 वोटों से आगे हैं. बेरमो में 1689 वोटों से रविंद्र पांडे आगे हैं और बोकारो से 9254 वोटों से कांग्रेस की श्वेता सिंह आगे चल रही हैं. 

Nov 23, 2024 10:57 (IST)

Maharashtra Star Candidate Results: शिंदे ने बनाई बढ़त, युगेंदर पवार बारामती से पीछे

महाराष्ट्र में कोपरी-पाचपखाड़ी विधानसभा  सीट से एकनाथ शिंदे ने लगातार बढ़त बनाई हुई है. दूसरी तरफ, बारामती से अजित पवार आगे हैं और युगेंदर पवार पीछे है.

Nov 23, 2024 10:53 (IST)

Jharkhand Election Live Updates: हेमंत सोरेन आगे तो चांपाई सोरेन पीछे

झारखंड में बरहेट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन आगे है. वहीं, सरायकेला से चांपाई सोरेन पीछे चल रहे हैं. 

Nov 23, 2024 10:46 (IST)

Maharashtra Election Live Update: NDA क्लीन स्वीप की ओर बढ़ती हुई

सुबह 10:30 बजे तक के रुझान के अनुसार, महाराष्ट्र में NDA 219 सीटों पर बड़ी बढ़त के साथ आगे है. वहीं, MVA 59 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है.

Nov 23, 2024 10:44 (IST)

Jharkhand Election Live Update: झारखंड में चुनावी रुझान पूरी तरह पलटे

10 बजे तक आगे चल रही NDA अचानक से 10:20 बजे के बाद पीछे हो गई. यहां 10:42 तक के रुझान के अनुसार, NDA 29 सीटों पर और INDIA 50 सीटों पर आगे है.