पूर्व पंजाब डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के हमलावर की हुई शिनाख्त, बब्बर खालसा से जुड़ा है शख्स

Attacker Indentified: हमलावर की शिनाख्त नारायण सिंह चोरा के रूप हुई हैं. नारायण सिंह चोरा के आंतकी संगठन जफरबाल ग्रुप और बब्बर खुलासा से जुड़े होने की बात कही जा रही है. आरोपी पहले भी जेल ब्रेक केस में गिरफ्तार हो चुका है. बड़ा सवाल है कि आरोपी कड़ी सुरक्षा के बीच स्वर्ण मंदिर में कैसे पहुंचा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हमलावर नारायण सिंह चोरा (फाइल फोटो)

Former Deputy CM Under Attack: पूर्व पंजाब डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले शख्स की पहचान हो गई है. हमले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बाल-बाल बच गए. हमलावर ने अमृतसर स्थित प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर परिसर में पूर्व डिप्टी सीएम के बेहद नजदीक पहुंचकर गोली चलाई थी और अगर उसका निशाना नहीं चूकता तो घटना बहुत बड़ी हो सकती थी.  

हमलावर की शिनाख्त नारायण सिंह चोरा के रूप हुई हैं. सूत्र बताते है कि नारायण सिंह चोरा के आंतकी संगठन जफरबाल ग्रुप और बब्बर खुलासा से जुड़े होने की बात कही जा रही है. आरोपी पहले भी जेल ब्रेक केस में गिरफ्तार हो चुका है. बड़ा सवाल है कि आरोपी कड़ी सुरक्षा के बीच स्वर्ण मंदिर में कैसे पहुंचा?

हमलावर नारायण सिंह चोरा के आंतकी संगठन बब्बर खुलासा से जुड़ा रहा

हमलावर की शिनाख्त नारायण सिंह चोरा के रूप हुई हैं. नारायण सिंह चोरा के आंतकी संगठन जफरबाल ग्रुप और बब्बर खुलासा से जुड़े होने की बात कही जा रही है. आरोपी पहले भी जेल ब्रेक केस में गिरफ्तार हो चुका है. बड़ा सवाल है कि आरोपी कड़ी सुरक्षा के बीच स्वर्ण मंदिर में कैसे पहुंचा?

हमला करने वाले नारायण सिंह चोरा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पूर्व पंजाब डिप्टी सीएम पर गोली चलाने वाले शख्स नारायण सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर को चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है. उसे चंडीगढ़ पुलिस ने जेल ब्रेक केस में पकड़ा था. 

Advertisement
दरअसल, सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख़्त सिख धर्म से जुड़ी सबसे बड़ी धार्मिक संस्था ने बेअदबी मामले में सेवादार के तौर स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारे में लोगों के जूठे बर्तन और जूते साफ करने का निर्देश मिला है. सुखबीर सिंह बादल को दो दिन स्वर्ण मंदिर में सेवा करनी थी, लेकिन दूसरे दिन बुधवार को उन पर हमला हो गया.  

सुखबीर सिंह बादल को स्वर्ण मंदिर में सेवा करने की सजा मिली थी 

दरअसल, सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख़्त सिख धर्म से जुड़ी सबसे बड़ी धार्मिक संस्था ने बेअदबी मामले में सेवादार के तौर स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारे में लोगों के जूठे बर्तन और जूते साफ करने का निर्देश मिला है. सुखबीर सिंह बादल को दो दिन स्वर्ण मंदिर में सेवा करनी थी, लेकिन दूसरे दिन बुधवार को उन पर हमला हो गया.  

प्रकाश सिंह बादल के पुत्र सुखबीर सिंह बादल पंजाब के डिप्टी सीएम रहे थे

प्रकाश सिंह बादल के पुत्र सुखबीर सिंह बादल कई साल तक पंजाब के उपमुख्यमंत्री रहे. श्री अकाल तख्त ने उन्हें 2007 से 2017 तक पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और उसकी सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों' का हवाला देते हुए सेवादार की सजा सुनाई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-शिरोमणि अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे पूर्व पंजाब डिप्टी CM