भारतीय सेना ने ड्रोन हमले का जारी किया वीडियो
Pakistani Drone attacked by Indian Army: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की मार से पाकिस्तान बुरी तरह से तिलमिलाया गया है. ऑपरेशन के दूसरे दिन पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन हमले किए, लेकिन सभी नाकाम रहे. भारत की एस 400 प्रणाली ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया. चारों तहफ सीमा पर तैनात इस प्रणाली ने सभी ड्रोन्स को नष्ट कर दिया है. इसको लेकर भारतीय सेना (Indian Army) ने सुबह एक वीडियो भी शेयर किया है.
सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश
जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन पाकिस्तान पूरी रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन और मिसाइलों से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने की कोशिश करता रहा. लेकिन, भारत और उसकी तीनों सेना पूरी तरह तैयार थी. भारत की S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी रात काम किया और पाकिस्तान की हमले की हरेक कोशिश को तुरंत बेअसर कर दिया गया..
ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor Day 3: भारत के आगे एक दिन भी नहीं टिक पाई Pakistani Army, टेक दिए घुटने!
सेना ने दी जानकारी
भारतीय सेना ने अपने बयान में बताया, "पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्यरात्रि को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए. पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (CFV) का भी सहारा लिया. ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया और CFV को उचित जवाब दिया गया. भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सभी नापाक मंसूबों का ताकत से जवाब दिया जाएगा."
ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor Day 3: यूपी में भी रेड अलर्ट, सेंट्रल एयर कमांड रेडी मोड में, सीमा पर तनाव के बीच वाराणसी में बढ़ाई गई सुरक्षा