सलमान खान के किस कदम ने बदला मेडिकल स्टूडेंट लड़की का नजरिया, पढ़ें पूरा किस्सा

Salman Khan News: रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बारे में साझा करते हुए उस लड़की ने कहा कि मैंने बॉलीवुड सितारों के बारे में बहुत सारी अफवाहें सुनी हैं, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो मैंने अपनी मेडिकल की अंतिम साल में बच्चों के वार्ड में खुद देखा और इससे मेरा सलमान खान के बारे में नजरिया बदल गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
salman khan

Salman Khan News: सलमान खान (Salman Khan) वाकई में बड़े सुपरस्टार हैं, जिनका दिल सोने का है. वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते हैं. सिर्फ अपने दोस्तों के लिए ही नहीं, बल्कि किसी भी ऐसे शख्स के लिए जो उनसे मदद मांगे, सलमान हमेशा हाथ बढ़ाते हैं. यह बात साफ दिखी जब एक मेडिकल की अंतिम वर्ष की छात्रा ने एक ऐसा अनुभव साझा किया, जिसने उनके सलमान खान के प्रति नजरिए को पूरी तरह बदल दिया.

'बॉलीवुड सितारों के बारे में'

रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बारे में साझा करते हुए उस लड़की ने कहा कि मैंने बॉलीवुड सितारों के बारे में बहुत सारी अफवाहें सुनी हैं, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो मैंने अपनी मेडिकल की अंतिम साल में बच्चों के वार्ड में खुद देखा और इससे मेरा सलमान खान के बारे में नजरिया बदल गया. मैं एक छोटी लड़की का मेडिकल रिकॉर्ड ले रही थी, जिसे जन्म से दिल में छेद था. उसे सर्जरी की जरूरत थी और परिवार की हालत देखकर साफ था कि वे इतनी महंगी सर्जरी नहीं कर सकते. उसने आगे कहा कि परिवार की जानकारी लेते समय मुझे पता चला कि उसके बड़े भाई को सालों पहले वही बीमारी थी, लेकिन उसकी सर्जरी मुंबई के एक बड़े अस्पताल में हुई थी. तो मैंने पिता से ऐसे ही पूछा कि उन्होंने खर्च कैसे संभाले.

'सच में हैरान रह गई'

उसने मुझे जो बताया, उससे मैं सच में हैरान रह गई: उसने कहा कि उसने अपने सभी कागजात सलमान खान के ऑफिस में ले जाकर दिखाए. सलमान की टीम ने सब कुछ चेक किया और पूरी सर्जरी का खर्च पूरा उठाया. उसने यह भी बताया कि सलमान ऐसे कई मरीजों की चुपचाप मदद करते हैं. उसे पूरा विश्वास था कि सलमान उसकी बेटी की भी मदद करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि सीधे मरीज के परिवार से सुनना, किसी आर्टिकल या पीआर पीस से नहीं, मेरे लिए उनके प्रति सम्मान और बढ़ा गया. इस इंडस्ट्री में सच्ची मदद के बारे में सुनना बहुत ही कम होता है, जो सिर्फ इमेज के लिए नहीं होती. मैं यह असली कहानी साझा करना चाहती थी क्योंकि हम ज्यादातर केवल स्कैंडल्स और ब्लाइंड्स ही सुनते हैं. 

ये भी पढ़ें: एस.एस. राजामौली और आशीष चंचलानी मिलकर करेंगे 2025 का ग्लोबट्रॉटर इवेंट