Urvashi Rautela Latest: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह ग्लोबल रेड कार्पेट पर क्यों सबसे पसंदीदा फैशन आइकॉन मानी जाती हैं. अपनी लगातार बढ़ती फैशन उपलब्धियों की लिस्ट में एक और चमकदार मुकाम जोड़ते हुए, एक्ट्रेस को एक बार फिर ग्लोबल फैशन आइकॉन का सम्मान मिला. इस खास पल को उन्होंने ऐसी लुक के साथ सेलिब्रेट किया जिसने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया.
पंखुड़ियों जैसा फॉल
उर्वशी ने इस इवेंट में एक बेहद खूबसूरत फ्लावर-पिंक कूट्योर गाउन पहनकर शिरकत की, जिसे अल्बानिया की मशहूर डिजाइनर मेरेटा मर्जा ने खास तौर पर तैयार किया था. बताया जा रहा है कि यह शानदार गाउन लगभग 70 लाख रुपये की कीमत का है. गाउन में नाज़ुक फ्लोरल एप्लिक वर्क, पेस्टल गुलाबी रंग और बहती परतों वाला ड्रीमी डिजाइन था, जो उर्वशी को एक चलते-फिरते परी-कथा की प्रिंसेस जैसा आभा दे रहा था. यह पंखुड़ियों जैसा फॉल और ड्रामेटिक सिल्हूट वाकई देखने लायक था. मेरेटा मर्जा, जो अपने लग्जरी हाउट-कूट्योर कलेक्शनों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हैं, उन्होंने यह गाउन मानो उर्वशी की शख्सियत के अनुरूप ही बनाया था. इस ड्रेस में नजाकत और भव्यता का ऐसा खूबसूरत मेल था कि उर्वशी ग्लोबल फैशन सितारों के बीच भी अलग ही चमक रहीं थीं.
चमचमाते डायमंड ज्वेलरी के साथ
सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल, ड्यूई ग्लैम मेकअप और चमचमाते डायमंड ज्वेलरी के साथ उर्वशी ने अपने अंदाज में रेड कार्पेट को पूरी तरह मात दे दी. फैन्स और फैशन क्रिटिक्स दोनों ही उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस नई उपलब्धि और एक और वायरल फैशन मोमेंट के साथ, उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर साबित किया कि वह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर की सबसे प्रभावशाली फैशन शख्सियतों में से एक हैं.
यह भी पढ़ें : Exclusive: गोरखपुर की रागनी विश्वकर्मा को कैसे मिला हनी सिंह के साथ गाने का मौका? खोले कई राज