'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में पहुंचे उदित नारायण, पैपराजी ने कहा-'सर एक किस..'

Udit Narayan Controversy: रोशन परिवार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है. जहां इस सीरीज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बीते दिनों फिल्म की सक्सेस पार्टी भी हुई, जिसमें बॉलीवुड के काफी सिलेब्रिटी शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Udit Narayan Controversy

Udit Narayan Controversy: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) ने कई हिट फिल्मों के लिए गाने गए हैं। इन दिनों उदित नारायण किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी (Kissing Controversy) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें, सिंगर जहां भी जाते हैं कॉन्ट्रोवर्सी उनका पीछा ही नहीं छोड़ रही. हाल ही में डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन्स (Series The Roshans) की सक्सेस पार्टी में उदित नारायण शामिल हुए थे. जहां वह पैपराजी को पोज दे रहे थे. उस वक्त पैपराजी ने उदित नारायण की टांग खींचना शुरू कर दी.

उदित नारायण का वीडियो हुआ वायरल 

रोशन परिवार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है. जहां इस सीरीज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बीते दिनों फिल्म की सक्सेस पार्टी भी हुई, जिसमें बॉलीवुड के काफी सिलेब्रिटी शामिल हुए. बता दें, इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण भी पहुंचे. जहां उदित नारायण पैपराजी के साथ मस्ती के मूड में नजर आए. पैपराजी ने भी उदित नारायण से कहना शुरू कर दिया कि सर एक किस हो जाए. यह बात सुनकर उदित नारायण हंसते हुए वहां से चले गए.

Advertisement

इन सेलिब्रिटीज को भी कर चुके हैं किस

बीते दिनों उदित नारायण अपना एक लाइव शो कर रहे थे. उस दौरान एक फैन उनके पास सेल्फी लेने के लिए पहुंची, जहां उदित नारायण ने खुलेआम उसको किस कर लिया. यह वीडियो आने के बाद उदित नारायण ट्रोल होना शुरू हो गए और कॉन्ट्रोवर्सी का भी शिकार हो गए. इससे पहले भी सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और अलका याग्निक (Alka Yagnik) जैसे सिलेब्रिटीज को खुलेआम किस कर चुके हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. उस वक्त भी उदित नारायण को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें : मोनालिसा का नया वीडियो हुआ वायरल, कहा-'अच्छे से पढ़ाई...'