द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड: शाहरुख और आर्यन खान ने मेटा संग लॉन्च किया भारत का पहला ‘सीक्रेट रील'

The Bads of Bollywood: इस एक्सपीरियंस ने पहले ही इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, फैंस एपिसोड देखने, पासवर्ड  का अनुमान लगाने, क्लूज शेयर करने और अनलॉक हुई रील के स्निपेट्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में लगे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
the bads of bollywood

The Bads of Bollywood: आर्यन खान (Aryan Khan) की डेब्यु सीरीज द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो चुकी है. जब से इस सीरीज का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था, लोग आर्यन खान की सीरीज को देखने के लिए काफी बेताब थे. जहां ओटीटी पर इस सीरीज को काफी अच्छा रिएक्शन मिला है. इन दिनों इस सीरीज से जुड़ी नई-नई खबरें दर्शकों के सामने आ रही हैं. अब यहां एक मजेदार ट्विस्ट यह है कि एक रील उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लॉक है. सिर्फ वही लोग इसे देख पाएंगे जो कोड को क्रैक कर सकते हैं.

इंटरनेट पर हलचल मचा दी

इस एक्सपीरियंस ने पहले ही इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, फैंस एपिसोड देखने, पासवर्ड  का अनुमान लगाने, क्लूज शेयर करने और अनलॉक हुई रील के स्निपेट्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में लगे हुए हैं. लॉन्च के बाद से ‘द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड' इंटरनेट पर नया ऑब्सेशन बन गया है, इसने फैंस की थ्योरीज, एडिट्स, मीम्स और अनगिनत रील्स के संग दुनियाभर की टाइमलाइन पर छाने का काम किया है. यह नया इंटरएक्टिव अनुभव इस एक्साइटमेंट को और बढ़ाने का काम कर रहा है, साथ ही फैंस को आर्यन खान की दुनिया में और भी गहराई से झांकने का मौका देता है.

आर्यन खान द्वारा क्रिएट और डायरेक्ट की गई

आर्यन खान द्वारा क्रिएट और डायरेक्ट की गई और गौरी खान द्वारा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस की गई. इस सीरीज में लक्ष्या, बॉबी देओल, राघव जुयाल, सहेर बंबा, मोना सिंह, अन्या सिंह, मनोज पहवा, मनीष चौधरी, गौतमी कपूर, रजत बेदी और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. ‘द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड' अब सिर्फ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. सोशल मीडिया पर पहले ही उत्साह की लहर देखने मिल रही है, ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि क्या आपने कोड क्रैक कर लिया है.

यह भी पढ़ें : अनुपम खेर सीख रहे हैं डांस, किया 'तौबा तौबा' का हुक स्टेप