मुंबई की बारिश से बेहाल सनी लियोनी, दीवारों की सीलन से कपड़े हो रहे हैं खराब

जैसा हम जानते हैं मुम्बई की बारिश दुनिया में फेमस है, वही बारिश ने सनी लियोन का अच्छा खासा नुकसान कर डाला. आज कल उनके घर की दीवारों से पानी टपक रहा है, जिससे उनके कपड़ों में नमी आ गए है, जिससे सनी बहुत दुखी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

सनी लियोन के बारे में जितना बोले उतना कम है क्योंकि सनी वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह पाई है. आज कल मुंबई में हो रही बारिश ने सनी का अच्छा खासा नुकसान कर दिया. दरअसल, मामला ये है कि मुंबई में बारिश हो रही है, जिसके कारण सनी लियोनी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जैसा हम जानते हैं मुम्बई की बारिश दुनिया में फेमस है, वही बारिश ने सनी लियोन का अच्छा खासा नुकसान कर डाला. आज कल उनके घर की दीवारों से पानी टपक रहा है, जिससे उनके कपड़ों में नमी आ गए है, जिससे सनी बहुत दुखी हैं.

सनी लियोन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाती हैं. सनी लियोन ने बॉलीवुड में शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म जिस्म 2 से की थी. कुछ लोगों का कहना था कि सनी की यह पहली और आखिरी फिल्म होगी पर जिस तरह सनी ने अपना टैलेंट दिखाया, उनके आगे मल्टीस्टार्स की फिल्मों की लाइन लग गई.

राखी सावंत ने किया था सनी को टारगेट

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी सनी को आड़े हाथों लिया, उन्होंने सनी को भारत से भाग जाने को कहा, राखी ने सनी पर इल्जाम लगाया की वो भारत की संस्कृति को खराब कर रही हैं, जब सनी को राखी की यह बात पता चली थी तो, सनी ने राखी को बोल दिया था यूजलेस.

बॉलीवुड में असफल रहे डेनियल

सनी ने उनके पति डेनियल को बॉलीवुड में लाने की पूरी कोशिश की थी, पर डेनियल कुछ खास कमाल नहीं देखा पाए, उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटे मोटे रोल किए जो शायद ही किसी को याद हो. डेनियल आज कल यू. एस में अपना म्यूजिक बैंड चलाते हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article