रेखा की 'उमराव जान' हुई री-रिलीज, बीते दिन मुंबई में हुई ग्रैंड स्क्रीनिंग

Umrao Jaan Re-released: बीते दिनों मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें बॉलीवुड की काफी सेलिब्रिटीज पहुंचे. जिसमें सबसे पहले नाम हेमा मालिनी का आता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
umrao jaan re-released

Umrao Jaan Re-released: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) फिल्मों में नजर न आने के बावजूद भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. रेखा को अक्सर इवेंट में हिस्सा लेते हुए देखा गया है. दूसरी तरफ रेखा की फिल्म उमराव जान (Umrao Jaan) आज सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है. यह फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. बीते दिनों फिल्म की मुंबई में ग्रैंड स्क्रीनिंग हुई. जिसमें बॉलीवुड के तमाम सिलेब्रिटीज रेखा की इस फिल्म को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे. चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग में कौन-कौन से सेलिब्रिटीज नजर आए.

ये सेलिब्रिटीज स्क्रीनिंग में पहुंचे

बीते दिनों मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें बॉलीवुड की काफी सेलिब्रिटीज पहुंचे. जिसमें सबसे पहले नाम हेमा मालिनी का आता है. इसके बाद तनुजा अपनी बेटी तनीषा मुखर्जी के साथ रेखा को सपोर्ट करने के लिए पहुंचीं. इसके अलावा आलिया भट्ट, सिम्मी ग्रेवाल, अनिल कपूर, नुसरत भरूचा, खुशी कपूर, सनी कौशिक, जितेंद्र, कबीर बेदी, राज बब्बर, राकेश रोशन, जॉनी लीवर, सिंगर अदनान सामी, मीरा कपूर, तब्बू जैसे तमाम सिलेब्रिटीज पहुंचे. बता दें, तब्बू रेखा के साथ मस्ती करते हुई नजर आईं.

साल 2006 में भी आई उमराव जान 

फिल्म उमराव जान साल 2006 में भी रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय उमराव जान के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन भी अहम किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म को ऑडियंस का मिक्स रिव्यू मिला था. जहां ऐश्वर्या की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई थी. ऐश्वर्या राय की फिल्म में कॉस्ट्यूम ने उनके किरदार में चार चांद लगा दिए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : We Will Dance Again: 90 मिनट की दर्दनाक दास्तां; हमास हमले पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री ने जीता एमी अवॉर्ड