ए.आर. रहमान के कॉन्सर्ट में राम चरण ने कही दिल की बात

Peddi Latest: लेकिन असली जादू तब देखने को मिला जब हैदराबाद में ए.आर. रहमान के कॉन्सर्ट में इस गाने को लाइव पेश किया गया. माहौल जोशीला हो गया जब पेड्डी की टीम मेगा पावरस्टार राम चरण, खूबसूरत जान्हवी कपूर और डायरेक्टर बुची बाबू सना मंच पर पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ram charan

Peddi Latest: राम चरण (Ram Charan) की आने वाली फिल्म पेड्डी (Peddi) को लेकर उत्सुकता चरम पर है और इसके पहले गाने चिकिरी-चिकिरी को लेकर जोश और भी बढ़ गया है. यह गाना सिर्फ ट्रेंड नहीं हुआ, बल्कि धमाका कर गया. जिसने 24 घंटे के भीतर 46 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए और साल के सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए जाने वाले गानों में शामिल हो गया है.

जब राम चरण मंच पर आए

लेकिन असली जादू तब देखने को मिला जब हैदराबाद में ए.आर. रहमान के कॉन्सर्ट में इस गाने को लाइव पेश किया गया. माहौल जोशीला हो गया जब पेड्डी की टीम मेगा पावरस्टार राम चरण, खूबसूरत जान्हवी कपूर और डायरेक्टर बुची बाबू सना मंच पर पहुंचे. उन्होंने चिकिरी-चिकिरी के जादू से पूरे माहौल को रंगीन बना दिया. ए.आर. रहमान के कॉन्सर्ट में चिकिरी-चिकिरी का जादू पूरी तरह छा गया. दर्शक जहां जोश से भरे शानदार परफॉर्मेंस का मजा ले रहे थे, वहीं यह गाना एक नए ट्रेंड के रूप में पूरे कॉन्सर्ट पर हावी हो गया. जब राम चरण मंच पर आए तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बचपन का सपना था कि मैं रहमान सर के म्यूजिक का हिस्सा बनूं और यह मेरे पसंदीदा प्रोजेक्ट पेड्डी का हिस्सा है. मुझे लगता है, इससे बड़ी बात नहीं हो सकती. बहुत-बहुत धन्यवाद, मेरा सपना सच हो गया.

ए.आर. रहमान द्वारा बनाए गए

मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान द्वारा बनाए गए इस गाने में मिट्टी से जुड़ी धुनों को दिल छू लेने वाली मेलोडी के साथ मिलाया गया है, जो फिल्म की जमीनी कहानी से बिल्कुल मेल खाती है. चिकिरी के गाने में गायकी, डांस और इसके विजुअल्स को उनकी ताजगी और सांस्कृतिक जुड़ाव के लिए खूब सराहा जा रहा है. चिकिरी की सफलता को फिल्म की जबरदस्त अपील और बढ़ती उत्सुकता का मजबूत संकेत माना जा रहा है. अब जब उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा हैं, पेड्डी को इस साल की सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 15 नवंबर 2025 से पहले 'ग्लोब ट्रॉटर' का धमाका, गाने से उठा पर्दा

Topics mentioned in this article