मोहित सूरी ने अहान पांडे को बताया छपरी, जानें पूरा किस्सा

Mohit Suri Calls Ahaan Pandey Chapri: डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू के दौरान अहान पांडे को लेकर काफी कुछ बात कही. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से अहान फिल्म में नजर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohit Suri Calls Ahaan Pandey

Mohit Suri Calls Ahaan Pandey Chapri: मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. बता दें, इस फिल्म में अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) अहम किरदार में नजर आए हैं. जहां ये एक्टर्स रातों रात स्टार बन गए हैं. फिल्म की कास्ट लगातार इंटरव्यू दे रही है. हाल ही में डायरेक्टर मोहित सूरी ने अहान पांडे के बारे में ऐसी बात कही है, जिसको सुनकर हर कोई हैरान हो गया है.

मोहित सूरी ने ये कहा

डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू के दौरान अहान पांडे को लेकर काफी कुछ बात कही. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से अहान फिल्म में नजर आए हैं. वह रियल लाइफ में बिल्कुल ही अलग हैं. इसका एक बिल्कुल ही अलग पक्ष है. जिस तरीके से वह डांस करता है, वह एक गैलरी मेन और फ्रंट वेंचर्स के लिए डांस करता है. टिकटोकर है यह लड़का, फुल छपरी है. वह पूरा गैलरी वाला बॉय है, जो बांद्रा में रहता है.

Advertisement

अहान पांडे का रिएक्ट

मोहित ने आगे कहा था कि वह अचानक हमारे क्रिएटीव प्रोड्यूसर के पास जाता है और कहता है कि मैंने ऑडिशन में क्या किया था. ऐसे तो कोई ऑडिशन दिया ही नहीं था. मुझे बोला गया था तुम सही हो. फिल्म 40 करोड़ रुपये के बजट के आसपास बनी है. जहां फिल्म बजट हिसाब से काफी ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. इन दोनों एक्टर्स की एक्टिंग भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. अगर मोहित सूरी की फिल्मों की बात करें तो वह आशिक 2 जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. इस फिल्म में भी दर्शकों को लव स्टोरी देखने के लिए मिली है. मोहित सूरी ज्यादातर लव स्टोरीज पर बनी फिल्मों को लेकर ही सुर्खियों में रहते हैं. उनकी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद भी आती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : आमिर-जुनैद खान की जोड़ी ने किया ‘सितारे जमीन पर' की यूट्यूब रिलीज का अनोखा ऐलान