बहन की शादी के लिए ग्वालियर पहुंचे कार्तिक आर्यन, रस्में हुईं शुरू

Kartik Aaryan Sister Marraige: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की बहिन कृतिका तिवारी का विवाह समारोह ग्वालियर के उषा किरण पैलेस मे अत्यंत गोपनीय ढंग से कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Kartik Aaryan Sister Marraige: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फैंस उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक्टर अपने जिंदगी से जुड़ी हर चीज अपने फैंस के बीच शेयर करते हैं. बता दें, इन दिनों एक्टर के घर में खुशी का माहौल है. उनकी छोटी बहन कृतिका तिवारी परिणय सूत्र में बंधने जा रही हैं. जहां एक्टर की बहन की शादी ग्वालियर के होटल उषा किरण पैलेस में बड़े धूमधाम से होगी. शादी से पहले की रस्में बीते दिनों शुरू चुकी हैं.

कार्तिक आर्यन की बहिन की शादी

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की बहिन कृतिका तिवारी का विवाह समारोह ग्वालियर के उषा किरण पैलेस मे अत्यंत गोपनीय ढंग से कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है.  इसमें कार्तिक सहित सिर्फ नजदीकी परिजनों को ही आमंत्रित किया गया है. यहां बीती रात हल्दी सेरेमनी मे सभी मस्ती करते नजर आए. जिसके फोटोज और वीडियोज स्टार ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट पर शेयर किएय बता दें, कार्तिक मूलत ग्वालियर के ही है और उनका बचपन ग्वालियर मे ही बीता है.

अक्सर ग्वालियर आते हैं कार्तिक आर्यन

आज के समय कार्तिक आर्यन बॉलीवुड का एक जाना-पहचाना नाम है. लेकिन वह जमीन से भी जुड़े इंसान हैं. कार्तिक आर्यन को बीच-बीच में अक्सर ग्वालियर में आते देखा गया है. कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म लुका-छुप्पी की शूटिंग ग्वालियर में कर चुके हैं. कार्तिक आर्यन ने शूटिंग के वक्त लंबा समय ग्वालियर में बिताया था. अपने पसंदीदा एक्टर को देखने के लिए ग्वालियर के लोग सड़कों पर उत्तर आए थे. कार्तिक आर्यन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा से की थी. इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन की किस्मत बदल दी. जिसके बाद कार्तिक आर्यन काफी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए.

ये भी पढ़ें: रघुवीर यादव और दिब्येंदु भट्टाचार से लेकर पंकज त्रिपाठी, वो कलाकार जो हर बार दमदार प्रदर्शन की गारंटी देते हैं

Advertisement