जैकलिन फर्नांडीज और टायला की मुलाकात ने बढ़ाई उत्सुकता, क्या शुरू होने वाला है बड़ा इंटरनेशनल कोलैब?

Jacqueline Fernandez Latest: जैकलिन फर्नांडीज ने जब टायला के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, तो यह मुलाकात और भी ज्यादा चर्चा में आ गई. दोनों के बीच की दोस्ती और स्टाइलिश अंदाज तस्वीरों में साफ झलक रहा थाऔर यह पोस्ट देखते ही फैंस एक्साइटेड हो गए. सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाला हिस्सा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Jacqueline Fernandez Latest: ग्लोबल म्यूजिक सेंसेशन टायला (Taayla) ने अपने इंडिया ट्रिप में खूब सुर्खियां बटोरीं, जहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड स्टार जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) से हुई. यह मुलाकात उनके दौरे का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला पल बन गया है. टायला, जो अपनी अनोखी आवाज से इंटरनेशनल चार्ट्स पर छाई हुई हैं और जैकलिन, जो लगातार ग्लोबली चमक दिखा रही हैं. टायला के इंडिया टूर की शुरुआत ही एक स्पेशल मोमेंट के साथ हुई, क्योंकि उन्होंने सबसे पहले बॉलीवुड से जिस चेहरे से मुलाकात की, वह थीं जैकलिन फर्नांडीज. एक ग्लोबल पॉप आइकॉन और एक इंडियन सुपरस्टार का यह साथ आना सोशल मीडिया पर मिनटों में ट्रेंड बनने लगा.

तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं

जैकलिन फर्नांडीज ने जब टायला के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, तो यह मुलाकात और भी ज्यादा चर्चा में आ गई. दोनों के बीच की दोस्ती और स्टाइलिश अंदाज तस्वीरों में साफ झलक रहा था और यह पोस्ट देखते ही फैंस एक्साइटेड हो गए. सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाला हिस्सा था. जैकलिन का कैप्शन कि अ लिटरल गॉडेस, बस फिर क्या था फैंस दीवाने हो गए और कयासों का दौर शुरू हो गया कि क्या दोनों साथ में किसी प्रोजेक्ट पर काम करने वाली हैं. टायला की ग्लोबल फैन फॉलोइंग और जैकलिन का इंटरनेशनल ग्लैमर इन दोनों का साथ आते ही सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि कहीं यह मुलाकात किसी आने वाले म्यूजिक वीडियो या कोलैबोरेशन की ओर इशारा तो नहीं. हालांकि अभी किसी की तरफ से आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फैन्स की उम्मीदें और एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही हैं.

संस्कृति और क्रिएटिव दुनिया

टायला जैसे-जैसे भारत की रंगीन संस्कृति और क्रिएटिव दुनिया को एक्सप्लोर कर रही हैं. जैकलिन फर्नांडीज के साथ उनकी मुलाकात उनकी इस ट्रिप का सबसे बड़ा हाइलाइट बन चुकी है. इंटरनेशनल म्यूज़िक कल्चर और बॉलीवुड स्टार पावर का यह ताजा संगम देखते ही बन रहा है, जिसे दोनों इंडस्ट्री के फैंस खुलकर सेलिब्रेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Varsha Usgaonkar Exclusive: 'फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ चुका है..', जानें एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा

Advertisement
Topics mentioned in this article