Ileana Dcruz बनी मां मगर अभी तक नहीं किया बच्चे के पिता का खुलासा

इन दिनों इलियाना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं क्योंकि वो एक बेटे की मां बन चुकी हैं, उन्होंने सोशल साइट पर एक फोटो शेयर किया जिसमे उनका बेटा उनकी मां की उंगली पकड़े नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

इलियाना डी "क्रूज उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिनका नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में गिना जाता है, उन्होंने बॉलीवुड में शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म बर्फी से की थी. फिल्म में इलियाना के साथ रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा अहम रोल में थे

इलियाना बनी मां

इन दिनों इलियाना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं क्योंकि वो एक बेटे की मां बन चुकी हैं, उन्होंने सोशल साइट पर एक फोटो शेयर किया जिसमे उनका बेटा उनकी मां की उंगली पकड़े नजर आ रहा है. हालाकि उनके बेटे की शक्ल अभी तक इलियाना ने नही दिखाई है जिससे उनके फैंस बहुत दुखी हैं

Advertisement

अप्रैल में बताया अपनी प्रेगनेंसी के बारे में

इलियाना का नाम उन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है जो बिना शादी के मां बन चुकी हैं. अप्रैल में उन्होंने सोशल साइट पर अपनी शादी की जानकारी दी थी, आखिर वो मिस्ट्री मेन है कोन यह किसी को नही पता और इलियाना ने अभी तक उस मिस्ट्री मेन की फोटो भी किसी के साथ शेयर नही की. शादी के ४ हफ्तों बाद इलियाना ने बेबीबंप के साथ अपने एक फोटो शेयर की, यह देखकर उनके फैंस हक्के बक्के रह गए.

Advertisement

इनके साथ भी रहा है इलियाना का रिश्ता

इलियाना के रिश्ते कई लोगों से रहे हैं, कुछ समय पहले उनका रिलेशन ऑस्ट्रेलियन ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू निवोन के साथ था,  इलियाना ने कई बार उनको अपना पति तक बोल डाला था, पर यह रिलेशन ज्यादा समय नहीं चला, २०१९ में दोनो अलग हो गए.

Advertisement