क्या इन 4 लोगों ने किया गोविंदा का करियर बर्बाद? सुनीता ने खोले राज

Sunita Ahuja: रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान सुनीता ने गोविंदा के गिरते करियर को उनके गलत सर्कल को दोषी ठहराया है. जब उनसे पूछा गया कि गोविंदा इतने लंबे समय तक इंडस्ट्री में एक्टिव क्यों नहीं दिखे? इस बात पर सुनीता ने कहा कि गोविंदा 17 सालों में क्यों नहीं दिखे, समस्या है यह है कि उनका सर्कल गलत है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sunita ahuja

Sunita Ahuja: गोविंदा (Govinda) 90 के दशक की सभी बड़ी एक्ट्रेसेज के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए. एक समय था जब गोविंदा को कॉमेडी का किंग कहा जाता था. जहां उन्होंने अपनी हंसी से हर दर्शक का दिल जीता था. अब गोविंदा काफी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से गायब है. जहां काफी समय से उनके और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के तलाक की खबरें भी लोगों के सामने आती रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान सुनीता आहूजा ने इंडस्ट्री के उन लोगों पर सवाल उठाए हैं. जिनके कारण गोविंदा का करियर बर्बाद हुआ है.

सुनीता आहूजा ने ये कहा 

रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान सुनीता ने गोविंदा के गिरते करियर को उनके गलत सर्कल को दोषी ठहराया है. जब उनसे पूछा गया कि गोविंदा इतने लंबे समय तक इंडस्ट्री में एक्टिव क्यों नहीं दिखे? इस बात पर सुनीता ने कहा कि गोविंदा 17 सालों में क्यों नहीं दिखे, समस्या है यह है कि उनका सर्कल गलत है. उनके आसपास रहने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी ईमानदारी की वजह से ही अक्सर उनका गोविंदा के साथ झगड़ा भी हो जाता है. आज मेरा उनसे झगड़ा इसलिए है, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोल सकती और मुझे चापलूसी बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

Advertisement

इन लोगों ने किया बर्बाद ?

सुनीता ने आगे कहा कि उनकी टीम में चार लोग हैं. एक राइटर, एक म्यूजिशियन, एक सेक्रेटरी और एक वकील और वह चापलूसी से भरे हुए हैं. वह सिर्फ वाह..वाह कहते हैं. अगर वह म्यूजिक बनाते हैं तो वाह ..कमाल कर दिया कहते हैं. इन लोगों को उन्हें सच बताना चाहिए. गोविंदा काफी लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं. जहां दर्शक, गोविंदा को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब हैं. रिपोर्ट के अनुसार अब गोविंदा के बेटे यश जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : आमिर खान OTT पर रिलीज नहीं करेंगे 'सितारे जमीन पर', बताई वजह

Topics mentioned in this article