The Ba***ds of Bollywood: सीरीज द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds of Bollywood) ने दुनिया भर के दिलों पर राज कर वाकई में एक अनोखी सफलता हासिल कर ली है. आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी यह 7-एपिसोड की सीरीज एक मजबूत असर छोड़ चुकी है और फिलहाल में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. जो इस बात का सबूत है कि इसे कितना प्यार मिला है. हालांकि ऐसा लगता है कि शो का क्रेज अभी कम नहीं होने वाला, क्योंकि इसका खुमार राघव जुयाल, रजत बेदी, और फराह खान पर भी देखने मिल रहा है.
वीडियो शेयर किया
'द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड' के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राघव जुयाल, रजत बेदी, और फराह खान के बीच मजेदार बातचीत को कैद किया गया है. वीडियो में जहां राघव और फराह बातचीत करते दिख रहे हैं, वहीं रजत बीच में कूद पड़ते हैं, जिससे शो की याद दिलाने वाला एक मजेदार माहौल बन जाता है. ऐसे में वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में आगे लिखा है कि इसको कहीं तो देखा है... ओह #TheBadsOfBollywoodOnNetflix में. देखिए द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड आ चुका है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर. #TheBadsOfBollywood. उन्होंने कमेंट्स में भी अपना प्यार जाहिर किया. फराह खान ने कमेंट किया कि वैसे @rajatbedi24 मैं आपसे प्यार करती हूं, धमाकेदार वापसी तो इसे कहते हैं. इस पर रजत बेदी ने जवाब दिया कि farahkhankunder आपके ये शब्द सुनकर बहुत अच्छा लगा फराह.
छिपी हुई हकीकत
ऐसे में यह शो जोरदार ड्रामा को मिलाते हुए बेझिझक इंडस्ट्री की छिपी हुई हकीकतों को सामने लाता है. इसे और भी रोमांचक बनाते हैं बॉलीवुड के दिग्गज जैसे शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, करण जौहर और कई अन्य के अचानक आने वाले कैमियो, जो कहानी में स्टार पावर जोड़ते हैं. शो नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को प्रीमियर हो चुका है.
ये भी पढ़ें: कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'कांतारा चैप्टर 1', मुंबई में हुआ ग्रैंड इवेंट