क्या एकता कपूर को मिली नई नागिन? ये हैं लीड एक्ट्रेस ?

Naagin 7: रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि अविका गौर अब टीवी इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं. जहां वह नागिन 7 में नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर इस अफवाह को लेकर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया और कहा है कि यह सारी खबरें झूठी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Naagin 7

Naagin 7: एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों अपने आने वाले सीरियल नागिन 7 (Naagin 7) को लेकर चर्चाओं में हैं. बता दें, इसके 6 सीजन पहले ही दर्शकों के बीच में आ चुके हैं. जहां यह सभी सीजन्स सुपरहिट रहे. अब एकता कपूर नया सीजन लेकर आ रही हैं. जिसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट काफी समय पहले हो चुका है. अब सवाल यह उठता है कि इस हिट सीरियल में नागिन का किरदार कौन सी एक्ट्रेस निभाने जा रही हैं. वैसे जो अफवाहें काफी एक्ट्रेस के नाम को लेकर हैं. अब रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) सीरियल में लीड रोल निभाने वाली हैं. अब इस बात को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है.

एक्ट्रेस ने ये कहा

रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि अविका गौर अब टीवी इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं. जहां वह नागिन 7 में नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर इस अफवाह को लेकर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया और कहा है कि यह सारी खबरें झूठी हैं. वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा है कि ऐसा है, मुझे इसके बारे में क्यों नहीं पता. बता दें, इससे पहले प्रियंका चाहर को लेकर भी खबरें सामने आईं थीं कि वह इस सीरियल में नागिन का किरदार निभाने जा रही हैं. लेकिन उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इस बात को सिर्फ अफवाह का नाम दे दिया. उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि अफवाह है, मैंने यह खबरें देखी. एक्साइटमेंट, झूठ नहीं बोलूंगी. मैंने इंजॉय किया. लेकिन सच कहूं तो मैं नागिन नहीं बन रही हूं.

Advertisement

यह एक्ट्रेस रही सुपरहिट

एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने पहले सीजन में नागिन का किरदार निभाया था. उनका यह किरदार काफी सुपरहिट रहा था. जहां वह दूसरे सीजन में भी नागिन के किरदार में नजर आईं थीं. सीरियल नागिन की वजह से ही मौनी रॉय को बॉलीवुड में एक बड़ा ब्रेक मिला था. आज के समय मौनी रॉय बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में से एक हैं. जहां दर्शक आज भी मौनी रॉय को नागिन के किरदार में पसंद करते हैं और उनको याद करते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: युजवेंद्र चहल पहुंचे बाबा निराला की शरण में, बयां किया दर्द

Topics mentioned in this article