आर्यन खान ने ‘द बै*ड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए पहला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीता

Aryan Khan Latest: यह वाकई आर्यन खान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने ‘द बै***ड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए बॉलीवुड हंगामा ओटीटी फेस्ट और इंडिया एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर का सम्मान हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Aryan Khan Latest: आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपनी पहली वेब-सीरीज ‘द बै***ड्स ऑफ बॉलीवुड' से अपने निर्देशन का कमाल साबित कर दिया है. बॉलीवुड की दुनिया पर आधारित इस रोमांचक और दिलचस्प कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और हर तरफ से खूब सराहना मिली. IMDb की लिस्ट में सबसे कम उम्र और अकेले वेब-सीरीज डायरेक्टर के रूप में शामिल होकर उन्होंने पहले ही एक बड़ा मुकाम बनाया था. अब अपने करियर में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए, आर्यन ने अपना पहला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड भी जीत लिया है.

करियर की शुरुआती अवस्था 

यह वाकई आर्यन खान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने ‘द बै***ड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए बॉलीवुड हंगामा ओटीटी फेस्ट और इंडिया एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर का सम्मान हासिल किया है. करियर की शुरुआती अवस्था में ही इतनी बड़ी पहचान मिलना उनकी मेहनत, समर्पण और शानदार क्रिएटिविटी का प्रमाण है. ‘द बै***ड्स ऑफ़ बॉलीवुड' की कहानी आसमान सिंह (जिसकी भूमिका लक्ष्या ने निभाई है) की यात्रा पर आधारित है. एक महत्वाकांक्षी आउटसाइडर जो बॉलीवुड की चमक, ग्लैमर और पावर स्ट्रगल की सख्त दुनिया में अपना रास्ता बनाने की कोशिश करता है. शो में तेज-तर्रार सटायर और दमदार ड्रामा का शानदार मेल है, जो फिल्म इंडस्ट्री की कई अनजानी सच्चाइयों को सामने लाता है. इसमें शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, करण जौहर और कई बड़े सितारों के सरप्राइज कैमियो भी शामिल हैं, जो इसे और दिलचस्प बनाते हैं.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले

‘द बै***ड्स ऑफ़ बॉलीवुड' को आर्यन खान ने लिखा और निर्देशित किया है और इसे गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. इस सीरीज में लक्ष्या ललवानी, बॉबी देओल, मोना सिंह, राघव जुयाल, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, सहर बंबा, गौतमी कपूर, रजत बेदी और कई अन्य कलाकार शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: आमिर खान प्रोडक्शंस की 'हैप्पी पटेल' पर सलमान खान की खास प्रतिक्रिया