अदा शर्मा नहीं करना चाहतीं शादी, बताई वजह

Adah Sharma Latest: रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान जब अदा से उनके वेडिंग आउटफिट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा सपना शादी नहीं करने का है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Adah Sharma Latest

Adah Sharma Latest: फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) से सुर्खियों में आईं अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तुमको मेरी कसम (Tumko Meri Kasam) को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं. जहां उनकी फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें, अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वह अपनी पर्सनल लाइफ कभी किसी के साथ शेयर नहीं करतीं. जहां आज तक उनकी किसी बॉयफ्रेंड को लेकर खबर भी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शादी को लेकर काफी कुछ कहा है.

शादी नहीं करना चाहतीं 

रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान जब अदा से उनके वेडिंग आउटफिट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा सपना शादी नहीं करने का है. अगर मैं शादी करना चाहूंगी तो यह एक बुरा सपना होगा. जब उनसे पूछा गया कि वह रिश्ते में रहने से डरती है क्या? एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि मैं किसी भी रिश्ते से नहीं डरती. मुझे नहीं पता लेकिन एक शादी में होने के कारण मैंने स्क्रीन पर इतना कुछ कर लिया है कि मैंने वास्तिवक जीवन में सारी खुशीयां खो दी हैं, मन उठ गया है.

Advertisement

'कंफर्टेबल कपड़ों में करुंगी'

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर मुझे शादी करनी पड़ी तो मैं कंफर्टेबल कपड़ों में करुंगी. या हो सकता है अगर मुझे अनकंफर्टेबल कपड़ों में किसी के साथ शादी करनी हो तो यह ज्यादा मजेदार होगा. लेकिन फिर मुझे किसी ऐसे शख्स को लाना होगा जो कुछ थीम टाइप की चीजें करने के लिए सपोर्ट करे. एक एक्सट्रीमली ओवर द टॉप कैरीकेचर ईश थीम वाली शादी की तरह. ताकि हर कोई इंजॉय कर सके वैसे भी मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या होने वाला है. अगर अदा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म तुमको मेरी कसम में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 21 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Aashram Season 3 Part 2: बॉबी देओल के एक बदनाम आश्रम से आएं "नॉट-सो-बदनाम मोमेंट्स", देखिए तस्वीरें

Advertisement
Topics mentioned in this article