सनी लियोनी को मिल रहा महतारी वंदन योजना का फायदा! हर महीने अकाउंट में डल रहे 1 हजार, अब होगी मामले की जांच

Sunny Leone News: अभिनेत्री और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार की स्कीम महतारी वंदन योजना (mahatari vandan yojana) का पैसा जा रहा है. जानिए, पूरा मामला...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sunny Leone News: अभिनेत्री और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार की स्कीम महतारी वंदन योजना (mahatari vandan yojana) का पैसा जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना की राशि सनी लियोनी के नाम पर हर महीने अकाउंट में ट्रांसफर हो रही है. मामला सामने आने के बाद बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के निर्देश दिए हैं. 

जानकारी के अनुसार, योजना का लाभ लेने के लिए सनी लियोनी के नाम पर फर्जी खाता बनाया गया था. इस अकाउंट में हर महीने एक हजार रुपए भी डल रहे थे. बताया जा रहा है कि, फ्रॉड करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है.

Advertisement

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश 

कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना के ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए. साथ ही संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्रवाई करने और इस कार्य में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए. महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्रवाई भी की. 

Advertisement

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने क्या कहा? 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया में दिखाए जा रहे समाचार महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए के समाचार केr शिकायत प्राप्त हुई. इसकी प्रारंभिक जांच से पता चला कि उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि गहराई से जांच किए जाने पर पता चला कि वीरेंद्र जोशी नाम के व्यक्ति द्वारा इस संबंध में जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है. संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. उसके बैंक खाते को होल्ड कर वसूली की भी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ये हैं RTO के पूर्व हवलदार सौरभ का सबसे बड़ा राजदार! जानिए कौन है चेतन उर्फ चंदन, जिसके कार में मिला 60 करोड़ का काला धन

Topics mentioned in this article