राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी की टिप्पणी से मचा बवाल ! CM साय ने कहा- बयान के लिए माफ़ी मांगे वो...

Sonia Gandhi Statement on President : इस विवाद पर सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपनी मां का बचाव किया. उन्होंने कहा, "मेरी मां 78 साल की महिला हैं. उन्होंने बस यह कहा कि राष्ट्रपति जी लंबा भाषण पढ़कर थक गई होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी की टिप्पणी से मचा बवाल ! CM साय ने कहा- बयान के लिए माफ़ी मांगे वो...

Sonia Gandhi : इस समय कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एक बयान सुर्ख़ियों में हैं. जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. दरअसल, संसद में शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ. जिसके खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने एक टिप्पणी की जो अब विवाद का कारण बन गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सोनिया गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान सोनिया गांधी ने मीडिया के सामने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'पुअर लेडी' यानी बेचारी महिला कैद दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भाषण के दौरान अंत तक बहुत थक गई थीं. बेचारी मुश्किल से बोल पा रही थीं. इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP ) ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. BJP ने सोनिया गांधी के इस बयान को राष्ट्रपति का अपमान बताया है.

छत्तीसगढ़ के CM ने की कड़ी निंदा

❝ कांग्रेस सुप्रीमो और सांसद सोनिया गांधी जी का राष्ट्रपति जी के बारे में दिया बयान निहायत ही आपत्तिजनक और निंदनीय है. देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू जी न केवल जनजाति समाज की बल्कि समूचे देश की गौरव हैं. उन्हें गरीब और बेचारी कहना, पुअर लेडी कहना कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता. कांग्रेस कभी भी न तो जनजाति समाज को आगे बढ़ते देखना चाहती है और न ही वह यह सहन कर सकती है कि आदिवासी समाज आगे बढ़े. वह जानबूझकर कर समाज को अपमानित करती रहती है. ❞

विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री

❝ इससे पहले नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी जी ने राष्ट्रपति जी के लिए जिस भाषा का उपयोग किया था, उसे हम दुहरा भी नहीं सकते. पहले तो कांग्रेस ने द्रौपदी मूर्मू जी को हराने में जी-जान लगा दिया था. जब फिर भी जीत गयीं तो बौखलाहट में लगातार राष्ट्रपति जी को अपमानित करने का काम करती हैं कांग्रेस. इसे समूचा देश, विशेषकर आदिवासी समाज कभी भी न तो भूलेगा और न ही माफ करेगा. ❞ - विष्णु देव साय

Advertisement

विष्णु देव साय ने कहा- माफ़ी मांगे सोनिया गांधी

छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने कहा कि हम सोनिया जी के इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं. सोनिया जी को जानकारी नहीं होगी कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में जनजाति समाज का कितना बड़ा योगदान रहा है. हम गरीब और बेचारे नहीं बल्कि इस देश की रीढ़ हैं. सोनिया जी को अपने बयान के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने किया बचाव

इस विवाद पर सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपनी मां का बचाव किया. उन्होंने कहा, "मेरी मां 78 साल की महिला हैं. उन्होंने बस यह कहा कि राष्ट्रपति जी लंबा भाषण पढ़कर थक गई होंगी. उनका इरादा बिल्कुल भी अपमान करने का नहीं था. हम सब का सम्मान करते हैं" प्रियंका ने मीडिया पर भी बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया

Advertisement
Topics mentioned in this article