Naxal News: अबूझमाड़ में फिर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सल डंप बरामद, नेलनार एरिया कमेटी के नक्सलियों की सक्रियता की आशंका

Narayanpur Naxal dump recovered: अबूझमाड़ में फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सल डंप बरामद, नेलनार एरिया कमेटी के नक्सलियों की सक्रियता की आशंका

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Narayanpur Anti Naxal Operation: अबूझमाड़ में फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ के धनोरा थाना क्षेत्र से नक्सल डंप बरामद किया है. बरामद सामग्री में प्रेशर कुकर बम और बारूद, इलेक्ट्रिक मल्टीमीटर और भरमार बंदूक शामिल हैं. वहीं मोहनार-तोयापारा मार्ग से विस्फोटक और हथियार मिले हैं. फिलहाल  बीडीएस टीम जांच कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक, अबूझमाड़ के धनोरा थाना क्षेत्र में नेलनार एरिया कमेटी के नक्सलियों की सक्रियता की आशंका जताई गई है. ये सफलता जिला बल और आईटीबीपी की संयुक्त कार्रवाई में मिली है. 

 नारायणपुर धनोरा थाना में सुरक्षाबलों की कार्रवाई

दरअसल, छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ नक्सल गतिविधियों का गढ़ माना जाता है. यहां सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों की योजनाओं को ध्वस्त करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाते रहते हैं. इसी कड़ी में नारायणपुर जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने धनोरा थाना अंतर्गत ग्राम मोहनार-तोयापारा मार्ग से विस्फोटक, हथियार और युद्धक सामग्री जंगल से बरामद की है.

नक्सलियों की साजिश नाकाम,  भारी मात्रा में नक्सली डंप बरामद 

पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय साबद्रा और अजय कुमार के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. कार्रवाई के दौरान विस्फोट सामग्री, प्रेशर कुकर बम, मल्टीमीटर और भरमार बंदूक बरामद किया गया.

बता दें कि बरामदगी स्थल के आसपास नक्सलियों की नेलनार एरिया कमेटी की सक्रियता की आशंका है, जो सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को हानि पहुंचाने की मंशा से विस्फोटक लगाते हैं. धनोरा में तैनात जिला बल, आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की यह संयुक्त कार्रवाई है.

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को विष्णु सरकार का तोहफा, 10वीं-12वीं पास करने पर मिलेंगे 30000 रुपये

ये भी पढ़े: Dussehra 2025 Wishes: 'हृदय में धारण करें प्रभु श्री राम का नाम...' इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें विजयदशमी के मौके शुभकामनाएं

ये भी पढ़े: खजुराहो का रहस्यमयी जगदंबी देवी मंदिर, केवल 2 बार खुलता है पट, आज साल का आखिरी दर्शन करेंगे भक्त

ये भी पढ़े: Mahaashtami Kanya Pujan: नवरात्र की महाष्टमी आज, दुर्गाष्टमी पर क्यों करते हैं कन्या पूजन? मां दुर्गा के किस स्वरूप की होती है पूजा