'जान, हसबैंड को बोलो, हम सिर्फ फ्रेंड हैं..कॉल उठा लो, मैं सब ठीक कर दूंगा' वायरल हुआ टीचर का WhatsApp मैसेज

College Teacher Beaten Up: कॉलेज की एक छात्रा को आशिक मिजाज टीचर द्वारा भेजे गए अश्लील मैसेज को देखने के बाद हिंदू संगठन के लोग कॉलेज पहुंच गए और आरोपी टीचर को हाथ-पैर और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. कॉलेज परिसर के अंदर टीचर की पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
College Teacher Beaten Up obscene message to Student

Teacher Beaten Up: बिलासपुर जिले में एक प्राइवेट कॉलेज के आशिक मिजाज टीचर को कॉलेज की एक छात्रा को अश्लील टेक्स्ट मैसेज भेजने के आरोप में  हिंदू संगठन के नेताओं ने जमकर कूट दिया. छात्रा को आरोपी टीचर द्वारा व्हाट्सएप ऐप पर भेजे गए मैसेज भी सामने आया है. मैसेज का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

घर में मृत मिले थे डाक्टर बाप और बेटी, सामने आया सुसाइड नोट, उनके अनुरोध सुन भर जाएंगी आपकी आंखें

कॉलेज की एक छात्रा को आशिक मिजाज टीचर द्वारा भेजे गए अश्लील मैसेज को देखने के बाद हिंदू संगठन के लोग कॉलेज पहुंच गए और आरोपी टीचर को हाथ-पैर और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. कॉलेज परिसर के अंदर टीचर की पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

अश्लील मैसेज भेजने के लिए शिक्षक की जमकर पिटाई

मामला तोरवा थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है, जहां तैनात आरोपी शिक्षक को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में जमकर पीटा गया. वायरल व्हाट्सऐप मैसेज में देखा जा सकता है कि टीचर छात्रा को 'जान' बुला रहा है. हालांकि कॉलेज परिसर में मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है. 

आशिक मिजाज टीचर और उसकी पत्नी के खिलाफ केस

रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज वायरल होने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गोस्वामी और साथी सोमवार सुबह कॉलेज पहुंचे और आरोपी शिक्षक को खूब पीटा. आरोपी शिक्षक की पहचान अनीश मसीह के रूप में हुई है. हिंदू संगठन ने आशिक मिजाज शिक्षक और उसकी पत्नी दोनों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है.

कृष्ण भक्ति में डूबा श्योपुर का शब्बीर खान, श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कर चर्चा में आया यह मुस्लिम परिवार

वायरल मैसेज के स्क्रीन शॉट में शिक्षक छात्रा को जान-जान बुला रहा है और उससे कहता है, अपने हसबैंड से कहो कि हम सिर्फ फ्रेंड हैं, हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है. छात्रा जवाब नहीं देती है, तो शिक्षक आगे लिखता है, प्लीज यार ऐसा न करो, मैं सब ठीक कर दूंगा, मैं हूं न तुम्हारे लिए.

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

कॉलेज परिसर में शिक्षक के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गोस्वामी अपने साथियों के साथ कॉलेज पहुंचकर शिक्षक अनीश मसीह को लात-घूसे जमकर पीटा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Viral Video: नशे में धुत लड़की ने VIP रोड पर किया फिल्मी स्टंट, फ्लाइंग किस देती नजर आई