IPS Ratan lal Dangi: गरीबी को मात देकर 4 बार हास‍िल की सरकारी नौकरी, अब SI की पत्नी ने छीना सुकून

IPS Ratanlal Dangi मूलरूप से राजस्‍थान के नागौर ज‍िले के गांव मालास के रहने वाले हैं. Chhattisgarh Police में IG के पद पर कार्यरत हैं. Sub-Inspector Wife ने इन Sexual Harassment के आरोप लगाए हैं जबक‍ि आईपीएस रतनलाल डांगी का कहना है क‍ि वो उनको Blackmail कर रही है. उसके आरोपों में कोई सच्‍चाई नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
https://www.facebook.com/ipsdangi

IPS Ratan lal Dangi: छत्तीसगढ़ कैडर में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और वर्तमान में आईजी पद पर कार्यरत रतनलाल डांगी इन दिनों यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग के मामले को लेकर चर्चा में हैं. इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस में एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिन्हें आईपीएस रतनलाल डांगी ने बेबुनियाद बताया है.

रतनलाल डांगी का जन्म

आईपीएस रतनलाल डांगी मूलरूप से राजस्थान के नागौर जिले के गांव मालास के निवासी हैं. उनका जन्म 1 अगस्त 1973 को सुमन लाल और भंवरी देवी के घर हुआ. इनके माता-पिता मजदूरी करते थे. चार भाई-बहनों में रतनलाल डांगी सबसे छोटे हैं.

 ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने IG पर लगाया 7 साल से यौन उत्पीड़न का आरोप, IPS बोले- ब्लैकमेलेर है

रतनलाल डांगी की शिक्षा

घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद सुमन और भंवरी देवी ने बेटे रतनलाल डांगी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी. रतनलाल ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की. इसके बाद राजकीय माध्यमिक स्कूल पीपलाद और राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परबतसर से आगे की शिक्षा पूरी की. एमडीएस विश्वविद्यालय, अजमेर से उन्होंने बीए और स्वयंपाठी के रूप में एमए की डिग्री प्राप्त की.

रतनलाल डांगी की सरकारी नौकरी

12वीं उत्तीर्ण करने के बाद टीचर्स ट्रेनिंग पूरी करके रतनलाल डांगी ने मात्र 20 वर्ष की उम्र में सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में नौकरी शुरू की. छह साल तक अध्यापन करने के बाद आरपीएससी की परीक्षा पास कर टैक्‍स इंस्पेक्टर बने. फिर दुबारा आरपीएससी पास कर नायब तहसीलदार पद पर नियुक्त हुए. इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2002 में AIR 226 हासिल कर, वे छत्तीसगढ़ कैडर में साल 2003 बैच के आईपीएस बने.

Advertisement

Ratan Lal Dangi IPS: रतनलाल डांगी का सर्विस रिकॉर्ड

साल 2003 में भारतीय पुलिस सेवा ज्वॉइन करने के बाद रतनलाल डांगी ने छत्तीसगढ़ पुलिस में कोरबा, बिलासपुर, कांकेर और बीजापुर जिलों में पुलिस अधीक्षक पद पर सेवाएं दीं. वे सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर के आईजी भी रहे. चंद्रखुरी पुलिस अकादमी के निदेशक के साथ-साथ उन्हें रायपुर आईजी की जिम्मेदारी भी मिली.

रतनलाल डांगी और सब-इंस्‍पेक्‍टर की पत्‍नी का पूरा मामला यहां क्लिक करके पढ़ें 

 ये भी पढ़ें: Rohini Ghavri ने चंद्रशेखर आजाद को एक्सपोज करने का काउंटडाउन क‍िया शुरू, 1 करोड़ का इनाम भी रखा

Advertisement
Topics mentioned in this article