Ganja Taskari: योग आश्रम में गांजे का गोरखधंधा चला रहा था ये बाबा, दो किलो नशीले पदार्थ के साथ पुलिस ने दबोचा

Ganja Taskari News: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना पुलिस ने डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के प्रज्ञा गिरी पहाड़ी के पास योगी बाबा कांति अग्रवाल की ओर से अपने फार्म हाउस में अवैध रूप से गांजे की बिक्री करने की सूचना पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने आश्रम में छापामार कार्रवाई कर आरोपी बाबा के कब्जे से एक किलो 993 ग्राम गांजा जब्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Ganja Taskari Latest News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव स्थित फार्महाउस योग आश्रम में गांजा बेचने वाले एक योगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये बाबा अवैध रूप से गांजे की बिक्री फार्म हाउस में की जा रही थी.  गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी बाबा से एक किलो 993 ग्राम गांजा जब्त किया.

आरोपी पिछले 10 वर्षों से गोवा में योग आश्रम चल रहा था. पुलिस ने डोंगरगढ़ में प्रज्ञा गिरी पहाड़ी के पास फार्म हाउस स्थित योग आश्रम से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

आश्रम से गांजा के साथ ये सामान भी मिले

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना पुलिस ने डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के प्रज्ञा गिरी पहाड़ी के पास योगी बाबा कांति अग्रवाल की ओर से अपने फार्म हाउस में अवैध रूप से गांजे की बिक्री करने की सूचना पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने आश्रम में छापामार कार्रवाई कर आरोपी बाबा के कब्जे से एक किलो 993 ग्राम गांजा जब्त किया है. इसके साथ ही फार्म हाउस से आपत्तिजनक अनैतिक सामान भी बरामद किया गया है. आरोपी पिछले 10 वर्षों से गोवा में योग आश्रम चल रहा था.

असामाजिक तत्वों का डेरा बना था योग आश्रम

आरोपी गोवा में विदेशी पर्यटकों को योग ध्यान सिखाता था. इसके साथ ही आरोपी 100 से अधिक देशों की यात्रा करने की बात भी पुलिस को बताया है. आरोप है कि इस आश्रम की आड़ में क्षेत्र के युवाओं और पर्यटकों को गांजा बेचने का काम आरोपी बाबा की ओर से किया जाता था. अब इनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं, इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि इसको लेकर लगातार सूचना मिल रही थी कि प्रज्ञा गिरी पहाड़ी के फार्म हाउस में असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है. जहां पुलिस ने रेड की कार्रवाई की , तो फार्म हाउस के मालिक योगी कांति अग्रवाल लगभग 2 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया. आरोपी ने बताया है कि वह बीते 20 वर्ष से गोवा में निवासरत है और विभिन्न यूनिवर्सिटी से योग की उपाधि ली है. वह विदेशियों को भी ट्रेनिंग देने का काम करते थे. इस प्लान के तहत वह डोंगरगढ़ आए थे, ताकि अपने योग आश्रम को डेवलप कर सके. उनके कब्जे से आपत्तिजनक वस्तु गांजा जब्त करने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- NEET PG 2025: सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, अब 3 अगस्त को सिंगल शिफ्ट में होगी नीट पीजी परीक्षा

डोंगरगढ़ के एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि आरोपी 100 से अधिक देशों की यात्रा करने की बात कही है. इसके साथ ही 10 से अधिक एनजीओ संस्था का डायरेक्टर अपने आप को आरोपी बता रहा है. आरोपी के फार्म हाउस में स्थित योग आश्रम में गांजा बेचने का काम किया जा रहा था. आरोपी गोवा के तर्ज पर डोंगरगढ़ प्रज्ञा गिरी के पास दो माह से योग आश्रम का निर्माण कर रहा था. इसकी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-  MP PAT 2025: प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट की तारीख घोषित, कब तक कर सकते हैं आवेदन, जानें एग्जाम शेड्यूल

Advertisement

Topics mentioned in this article