
ED Detained Chaitanya Baghel: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर अल सुबह छापेमारी की कार्रवाई के बाद ईडी ने भूपेश बघेल के बेट चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में मिले नए सबूतों के तहत चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है. उधर, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Farmaan Against Brahmins: भिंड में भी 'इटावा' जैसा कांड, ग्रामीण बोले-अब ब्राह्मणों से नहीं कराएंगे कोई धार्मिक कर्मकांड'
'आज मेरे बेटे का जन्मदिन है,पिछले साल मेरे जन्मदिन में ED आई थी'
'ये कितना भी ताकत लगा ले ‘भूपेश बघेल ना टूटेगा, ना झुकेगा'
बकौल भूपेश बघेल, ये कितना भी ताकत लगा ले ‘भूपेश बघेल ना टूटेगा, ना झुकेगा.' यह लड़ाई लड़ेंगे यह सत्य की लड़ाई है, पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को यह टारगेट करके रखे हैं. दबाने की कोशिश, तोड़ने की कोशिश, प्रजातंत्र की हत्या करने की कोशिश ये एजेंसियों के माध्यम से कर रहे हैं.
ED Raids: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,पुलिस से भिड़े समर्थक
भिलाई निवास पर 6 महीने में दूसरी बार रेड कर रही है ईडी
गौरतलब है पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर ईडी की टीम 6 महीने में दूसरी बार रेड करने पहुंची है. खुद भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी एक्स पर दी थी. फिलहाल, भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले और महादेव ऐप संचालन के मामले की जांच चल रही है. ईडी की टीम की छापेमारी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले में छापेमारी में कर रही है ईडी
ईडी की टीम पिछली बार भी ईडी भिलाई स्थित पूर्व सीएम के निवास पर छापेमारी को अंजाम दिया था. ऐसी अपुष्ट सूचना है कि ईडी ने यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले से संबंधित जांच के तहत कर रही है, लेकिन अभी छापेमारी को लेकर विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-ED Raid: अल सुबह भूपेश बघेल के घर पहुंची ईडी, 'X' पोस्ट में पूर्व सीएम ने कहा, “साहेब” ने ED भेज दी है"