Durg University: दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने लिखे धमकी भरा संदेश, अभद्र टिप्पणी की

Durg University website hacked: हैकर्स ने वेबसाइट पर धमकी भरे संदेश पोस्ट लिखें. साथ ही भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Durg University website hacked: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट हैक हो गई.

Hemchand Yadav Vishwavidyalaya website hacked: छत्तीसगढ़ के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय यानी दुर्ग यूनिवर्सिटी (Hemchand Yadav Vishwavidyalaya) की आधिकारिक वेबसाइट सोमवार की देर रात हैक हो गई. अज्ञात हैकर्स ने वेबसाइट पर कब्जा कर लिया. हैकर्स ने वेबसाइट पर अंग्रेजी में अपशब्दों भरा एक टिप्पणियां लिखी. साथ ही धमकी भी दी गई.

दुर्ग यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट हैक

संदेश में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र किया गया, जिसके कारण संदेह जताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा किया गया हो.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र 

हैकर्स ने वेबसाइट पर धमकी भरे संदेश पोस्ट किए. पोस्ट में लिखा, 'अगली बार अगर तुमने हमारी सीमाओं या साइबर स्पेस पर हमला करने की कोशिश की, तो हम तुम्हें ऐसी…' हालांकि कुछ ही देर में वेबसाइट सामान्य स्थिति में आ गई.

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साइबर सेल की दी सूचना

दुर्ग विश्वविद्यालय के प्रशासन ने साइबर सेल और राष्ट्रीय साइबर एजेंसियों को सूचित कर दिया है. 

इससे पहले पाकिस्तानी हैकर ने HPU की आधिकारिक वेबसाइट की थी हैक 

हालांकि इससे पहले सोमवार की सुबह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की आधिकारिक वेबसाइट हैक हो गई थी. वहीं पाकिस्तानी हैकर ग्रुप 'HOAX1337' ने वेबसाइट पर कब्जा कर लिया था और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे. इतना ही नहीं हैकर्स ने भारत विरोधी टिप्पणियां भी लिखी थी.

Advertisement

इसके अलावा भारत की सैन्य क्षमताओं का मजाक उड़ाया. इसके बाद धमकी भरे संदेश पोस्ट किए थे. वहीं वेबसाइट पर एक तस्वीर में भारतीय तिरंगे को जलाते हुए दिखाया गया था.

ये भी पढ़े: 1 लड़की और 2 लवर ! सुपारी देकर करवा दी कर्मचारी की हत्या, वाहन शोरूम के मालिक समेत 4 गिरफ्तार

Advertisement