2nd Phase Election Results: देर रात चली दूसरे चरण के वोटों की गिनती, BJP का दावा- फिर 97 सीटों पर हुआ कब्जा, आज आएंगे फाइनल नतीजे 

CG Panchayat Election Results: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग हो गई है. इसके लिए देर रात तक वोटों की गिनती चलती रही. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़ में देर रात तक वोटों की गिनती होती रही. मतगणना स्थल पर अफसर खुद डटे रहे.

Panchayat Election Results 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो गई. इसके साथ ही अब नतीजे आने भी शुरू हो गए हैं. देर रात तक प्रदेश की 43 ब्लॉक के पंचायतों में हुए चुनाव के वोटों की गिनती चलती रही. इसके बाद अब बीजेपी ने एक बार फिर से दावा किया है कि दूसरे चरण की वोटिंग में भाजपा अधिकृत व समर्थित 97 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. हालांकि इसके फाइनल और ऑफिशियल नतीजे आज शुक्रवार को आएंगे. 

देर रात तक डटे रहे प्रत्याशी 

दरअसल छत्तीसगढ़ में कल 20 फरवरी को प्रदेश की 43 ब्लॉक की पंचायतों में चुनाव हुए. यहां के वोटर्स ने सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के वोटिंग की. वोटिंग के बाद से ही केंद्रों पर ही मतगणना हुई. कई पंचायतों में गुरुवार की देर रात तक वोटों की गिनती चलती रही.

Advertisement
प्रत्याशी और ग्रामीण नतीजे जानने के लिए वहां डटे रहे. पंचायत स्तर पर ही नतीजे आने शुरू हो गए. रायपुर में तो खुद कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह मतगणना स्थल पर देर रात तक मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें 

BJP ने किया ये दावा 

दूसरे चरण के चुनाव और देर रात तक चली मतगणना के बाद बीजेपी ने भी ज्यादा सीटों पर जीत का दावा किया है. BJP के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि जिला पंचायत के दूसरे चरण के 127 सीटों पर हुए मतदान में से भाजपा अधिकृत व समर्थित 97 प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की है. अभी 23 तारीख को तीसरे चरण का मतदान होना है लेकिन बीजेपी ने अभी से ही 10 जिलों में बहुमत प्राप्त कर लिया है.

Advertisement
जबकि पहले चरण की वोटिंग में BJP 108 सीटें और 17 भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के चुनाव जीतने का बीजेपी ने दावा किया था. यानि बीजेपी का दावा है कि पहले और दूसरे चरण की वोटिंग में  222 सीटों पर बीजेपी और समर्थक प्रत्याशियों ने कब्जा जमा लिया है. 

ये भी पढ़ें Election Results: चुनाव में देवर-भाभी ने गाड़ा जीत का झंडा, देवर नगर पंचायत अध्यक्ष तो भाभी बनीं सरपंच, जीत की ये है बड़ी वजह 

23 फरवरी को तीसरा चरण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा और आखिरी चरण रह गया है. तीसरे और आखिरी चरण के लिए 23 फरवरी रविवार को वोटिंग होगी. 24 परवरी को इसके नतीजे भी जाएंगे. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Sonia Gandhi Health: सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी, दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है इलाज