CG Board 10th Top 10 List: छत्तीसगढ़ में 10वीं के टॉप 10 में कौन? कितने मिले अंक; यहां देखें लिस्ट

CG Board 10th Result 2025 Top 10 List: माशिमं ने छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार 10वीं के दो टॉपर हैं. कांकेर की इशिका बाला और नमन कुमार छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में टॉप किया है. दोनों का 99.17 प्रतिशत रिजल्ट रहा. इशिता और नमन को 600 में से 595 नंबर मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Board 10th Result 2025 Top 10 List : माशिमं ने छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार 10वीं के दो टॉपर हैं. कांकेर की इशिका बाला और नमन कुमार छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में टॉप किया है. दोनों का 99.17 प्रतिशत रिजल्ट रहा. इशिता और नमन को 600 में से 595 नंबर मिले हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की टॉपर लिस्ट (CG Board 10th Top 10 2025)

रैंक 1- इशिका बाला, नमन कुमार खूंटिया- 99.17%

रैंक 2- लिव्यांश देवंगन- 99%

रैंक 3- रिया केवट, तिपेश प्रसाद यादव, हेमलता पटेल - 98.83%

रैंक 4- अविनाश कुमार साहू,प्रवीण प्रजापति,  जयेंद्र जायसवाल, जीवन समदर- 98.67%

रैंक 5- कालिंदी पटेल, मेधा चंद्रा, जतिन कुमार नरेति, युवराज- 98.50%

रैंक 6-कंचन बाला, प्रिंसी चंद्रकार, सौरभ, वैष्णवी देवंगन,आरती भोज, नमन कुमार ठाकुर, कोमल यादव, पायल, धीमन वर्मन, साई संजना,देवड गौड़े, प्रियंका मुचाकी- 98.33%

रैंक 7- भावना साहू, रिया देवंगन, सिया साहू, सिरमन कश्यप, पूर्णिमा, आयुष कुमारी, अनुष्का सिंह- 98.17%

रैंक 8- योगांत देशमुख, भावना सोनकार, साक्षी अग्रवाल, केतन साहू, खुशबु सेन, पूर्वी साहू, अंशु पटेल, नयन मंडल, स्तुति पांडे, अंकित कुमार यादव, हर्षिता सिंह, जितेंद्र, पूजा चौहान, संजना- 98%

रैंक 9- ध्रुव साहू, समीर साहू, नूतन वर्मा, बिट्टू कुशवाहा, मौली चंद्रकार, महक, योगिता वर्मा, वर्षा प्रियदर्शनी परिदा, उत्कर्ष केशवानी, अदिति देवंगन, उपेंद्र साहू, डिंपल, आस्था केशवानी, गगन सिंह, रौनित चौहान, राम शीला, करनी टोप्पो, रितु, भूमिका रजवाड़े- 97.84%

Advertisement

रैंक 10- भूमिका साहू, हिरामणी वर्मा,राम सोनी, अंजलि साहू, नेहा चक्रधारी, आदित्या प्रताप सिंह, राधिका, भाविक द्विवेदी, निखिल कुमार, गीतिका वर्मा, शुभम देवंगन, संदेश करंगा, वंदना सिंह- 97.67

Topics mentioned in this article