शिक्षिका को वॉशरूम में उड़ाने की रची थी साजिश, टॉयलेट का फ्लश दबाते ही जोरदार धमाका, हुआ बड़ा खुलासा

Bilaspur School Toilet Blast: बिलासपुर केएक निजी स्कूल के वॉशरूम में शुक्रवार सुबह विस्फोट हुआ था. इस घटना में चौथी कक्षा की एक छात्रा घायल हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh School Toilet Blast: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में पिछले सप्ताह एक निजी स्कूल के शौचालय में हुए विस्फोट के मामले में आठवीं कक्षा के चार छात्र छात्राओं को हिरासत में लिया गया है. इस घटना में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक बालिका घायल हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

बदला लेने के लिए शौचालय में रखा था सोडियम 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी छात्रों ने कथित तौर पर ऑनलाइन सोडियम की खरीद की थी. छात्र स्कूल की एक महिला शिक्षिका से नाराज थे और उनकी योजना शिक्षिका को निशाना बनाने की थी.

बता दें कि 21 फरवरी को शहर के एक निजी स्कूल के शौचालय में विस्फोट हुई थी, जिसमें चौथी कक्षा की एक छात्रा झुलस गई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी.

विस्फोट मामले में चार छात्र हिरासत में

बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि पूछताछ और स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान आठवीं कक्षा की तीन लड़कियों सहित पांच छात्रों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद 23 फरवरी को उनमें से चार को हिरासत में लिया गया. सिंह ने बताया कि एक अन्य छात्रा अपने रिश्तेदार के घर गई थी और उसे अभी हिरासत में लिया जाना है.

Advertisement

वीडियो देख ऑनलाइन मंगाया था सोडियम

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पांचों छात्र अपनी शिक्षिका से नाराज थे और उन्होंने कथित तौर पर ऑनलाइन वीडियो देखने के बाद उसे निशाना बनाने के लिए विस्फोट करने की योजना बनाई थी. वीडियो में सोडियम धातु के पानी के संपर्क में आने से विस्फोट होने के बारे में बताया गया था.

टॉयलेट का फ्लश दबाते ही हुआ धमाका

अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक ने अपने रिश्तेदार की आईडी का उपयोग करके ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से सोडियम धातु खरीदी. वे सोडियम धातु को स्कूल में लाए और इसे वॉशरूम में टंकी के आउटलेट में रख दिया. उन्होंने बताया कि दुर्भाग्य से पीड़ित छात्रा जो योजना का निशाना नहीं थी, वह शौचालय में गई. फ्लश का इस्तेमाल करने पर विस्फोट हो गया और वो घायल हो गई.

Advertisement

कक्षा 4 में पढ़ने वाली छात्रा बुरी तरह झुलसी 

सिंह ने बताया कि विस्फोट की आवाज सुनकर, परीक्षाओं में व्यस्त शिक्षक वॉशरूम में पहुंचे और उसका दरवाजा तोड़ा. वहां उन्होंने बालिका को घायल अवस्था में फर्श पर पड़ा पाया. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए चार छात्रों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया. सिंह ने बताया कि अपराध में शामिल एक अन्य लड़की को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़े: बिलासपुर को मिली बड़ी सौगात, सकर्रा नया उप तहसील घोषित, 25 गांव को होगा फायदा