Shadi.com में मिली दिल्ली की गर्लफ्रैंड ने रेप केस में फंसाया, इंजीनियर युवक ने जेल से छूटते ही ट्रेन से कटकर दी जान

Chhattisgarh News: शादी डॉट कॉम में मिली दिल्ली की गर्लफ्रैंड ने रेप केस में फंसाया इंजीनियर युवक को फंसा दिया. जेल से छूटते ही युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई  है.प्यार में धोखा और रेप केस के आरोप से टूटे एक युवक ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.उसका शव उसलापुर रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला,इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है.

क्या मामला था?

मृतक की पहचान 29 वर्षीय गौरव सवन्नी के रूप में हुई है,वह अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट में रहता था. गौरव इंजीनियर था और नौकरी के सिलसिले में कुछ साल पहले नोएडा गया था. वहीं शादी डॉट कॉम के जरिए उसकी पहचान दिल्ली की एक युवती से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं.

लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया,युवती ने गौरव पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया. इसके बाद नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,करीब 15 दिन पहले ही गौरव जमानत पर छूटकर घर लौटा था. लेकिन तभी से गहरी मायूसी और तनाव में जी रहा था.

शनिवार की शाम को उसने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें साफ लिखा “मैंने प्यार में धोखा खाया है…” इसके बाद वह घर से निकला और देर रात अल्का एवेन्यू के पास रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिली. मौके पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया.

Advertisement

पुलिस कर रही है जांच 

थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.वहीं, मृतक के पिता अशोक सवन्नी ने कहा कि बेटा नोएडा से लौटने के बाद लगातार तनाव में था. परिवार का मानना है कि वह ऑनलाइन साइट्स के जाल में फंस गया था,जिससे उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई. त्यौहारों के बीच हुई इस आत्महत्या की घटना ने बिलासपुर में हर किसी को स्तब्ध कर दिया है.

ये भी पढ़ें चुनरी यात्रा में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, 4 लोग घायल, आधी रात तक चले बवाल के बाद पुलिस ने लिया ये एक्शन

Advertisement

Topics mentioned in this article