नक्सलियों का नया टारगेट शिक्षादूत! एक और को किडनैप किया फिर मर्डर कर फेंक दिया शव, भारी दहशत  

Naxalites Killed Shikshadoot:बस्तर में नक्सलियों का नया टारगेट अब शिक्षादूत बन गए हैं. लगातार उनकी हत्याएं कर रहे हैं. बीजापुर में एक और शिक्षादूत की नक्सलियों ने हत्या की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Killed Shikshadoot In Bastar:छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में हत्याओं का सिलसिला जारी है. इस बार शिक्षादूत नक्सलियों के टारगेट में हैं. उन्हें निशाना बनाकर हत्या कर रहे हैं. सुकमा के बाद अब बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक शिक्षादूत को मर्डर कर दिया. इसके बाद इलाके में भारी दहशत है. 

ऐसे दिया घटना को अंजाम 

दरअसल शुक्रवार की शाम को शिक्षादूत कल्लू ताती नेंड्रा की स्कूल में बच्चों को पढ़ाकर अपने घर लौट रहा था. इस बीच रास्ते से नक्सलियों ने उसको किडनैप कर लिया और फिर शुक्रवार की देर शाम को उसका मर्डर पर कर फिर शव को फेंक दिया. ये गंगालूर क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित इलाके नेंड्रा में पदस्थ था. ये तोड़का का रहने वाला था. 

9 शिक्षादूतों का मर्डर कर चुके हैं नक्सली

दरअसल सलवा जुडूम के दौर के बाद से जिन इलाकों में नक्सलियों ने अपना आधिपत्य जमाया था, वहां की स्कूल भवनों को ध्वस्त कर दिया था. बस्तर की कई स्कूलों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा था. लेकिन जैसे ही धीरे-धीरे माहौल सही होता रहा तो सरकार ने बंद स्कूलों का दोबारा संचालन शुरू किया. इन स्कूलों में कई जगह स्थानीय युवाओं ने बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया. बन्द स्कूलों के पुनः संचालन के बाद अब तक कुल 9 शिक्षादूतों की हत्या नक्सली कर चुके हैं. इनमें 5 बीजापुर और 4 शिक्षादूत सुकमा जिले से हैं. हालही में सुकमा में एक शिक्षादूत का नक्सलियों ने मर्डर किया था. इसके बाद भारी दहशत है. 

ये भी पढ़ें ड्यूटी से गायब हैं तो नहीं मिलेगी सैलरी, स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की कर ली बड़ी तैयारी

ये भी पढ़ें डीजल में पानी मिलाकर बेच रहा था पेट्रोल पंप संचालक, छापेमारी में बड़ा खुलासा, 5,944 लीटर Diesel जब्त

Advertisement

Topics mentioned in this article