Balod Police department Transfer List: बालोद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. यहां 3 निरीक्षक 2 सहायक उपनिरीक्षक और 15 आरक्षक का ट्रांसफर किया गया. देवरी थाना, अजाक थाना और यातायात के प्रभारी भी बदले गए हैं. यह आदेश पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने जारी किया. निरीक्षक राकेश ठाकुर को देवरी थाना के प्रभरी बनाया गया है. वो यातायात शाखा के प्रभारी के पद पर पदस्थ थे. दिनेश कुर्रे अजाक थाना के प्रभारी बने हैं. वो देवरी थाना के प्रभारी के रूप में पदस्थ थे. निरीक्षक नवीन बोरकर यातायात शाखा के प्रभारी बनाए गए हैं. ये रक्षित केंद्र बालोद में पदस्थ थे.
यहां देखें ट्रांसफर लिस्ट
सहायक उप निरीक्षक गौकरण भण्डारी- बालोद थाना
सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद गजभिये देवरी थाना
प्रधान आरक्षक योगेश सिन्हा- बालोद थाना
आरक्षक बलदेव यादव- थाना बालोद
आरक्षक अनिल पटेल- हल्दी चौकी
आरक्षक भगवान सिंह सुधाक- थाना अर्जुन्दा
महिला आरक्षक कृतिका साहू- थाना सनौद
महिला आरक्षक मृणालिनी नागवंशी- रक्षित केंद्र बालोद